Mahindra scorpion n high sale suv: महिंद्रा अपनी एसयूवी के लिए जाना जाता है, कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में कई गाड़िशं ऑफर करता है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं थार रॉक्स, स्कॉर्पियो N, स्कॉर्पियो क्लासिक, थार, XUV700 और XEV 3XO. इन गाड़ियों में बोल्ड लुक और हैवी सस्पेंशन पावर मिलता है। इनमें फॉर बाय फॉर युवाओं की पहली पसंद हैं। ये गाड़ियां लंबी दूरी के सफर में हाई स्पीड देती है।
सबसे ज्यादा इन गाड़ियों की हो रही है बिक्री, पहाड़, पानी और रेत में दौड़ती है सरपट
जानकारी के अनुसार भारत की कार मार्केट में लगातार एसयूवी गाड़ियां की डिमांड बढ़ रही है। ये एसयूवी ऑफ-रोडिंग लवर्स को काफी पसंद आ रही हैं। बाजार में कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं स्कॉर्पियो N और स्कॉर्पियो क्लासिक। स्कॉर्पियो N ने अपने प्रीमियम फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के चलते बिक्री में अहम योगदान दिया। वहीं, स्कॉर्पियो क्लासिक ने अपनी विश्वसनीयता से ग्राहकों को प्रभावित किया।
ग्लोबल फीचर्स के कारण बिक रही ये धांसू एसयूवी
महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि हमने 41,424 एसयूवी बेचीं, जो 18% की ग्रोथ है। यह साल हमारे लिए शानदार रहा, क्योंकि हम Dow Jones Sustainability Index (DJSI) में ऑटो सेक्टर के विश्व लीडर बने। यह रैंकिंग ESG प्रदर्शन के लिए सबसे सम्मानित वैश्विक मानदंड है, जिसमें 13,000 कंपनियां शामिल हैं। हम सभी ग्लोबल ऑटो OEMs में पहले स्थान पर रहे।
इन गाड़ियों ने सेल्स में किया इजाफा
वहीं, गाड़ियों की बात करें तो XUV700 में हाई क्लास प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। ये कार एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ आती है। इसके अलावा XEV 3XO और BE इलेक्ट्रिक एसयूवी भी बाजार में मिलती हैं, जिनमें टच स्क्रीन सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलती है। स्कॉर्पियों की बात करें तो इसमें बड़े टायर साइज मिलते हैं। ये कार बिग साइज और लेग स्पेस के साथ आती है।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…