Mahindra Thar 5 Door का अमेजिंग लुक और फीचर्स रापचीक, जानिए कीमत

Mahindra Thar 5 Door: महिंद्र थार 3 डोर के बाद अब बहुत जल्द दस्तक देगी महिंद्र थार 5 डोर एसयूवी, मिलेंगे इंटीरियर और एक्सटीरियर में खास फीचर्स.

Mahindra Thar 5 Door: इंडियन ऑटो बाजार के अंदर अगर सबसे ज्यादा मजबूत सॉलिड बॉडी वाली गाड़ी के रूप में किसी गाड़ी को जाना जाता है, तो वह कोई और नहीं बल्कि महिंद्रा की गाड़ियां होती है. इसी बीच महिंद्रा की महिंद्रा थार फाइव डोर अपने अमेजिंग लुक से इंडियन ऑटो बाजार में धूम मचा रही है. पहले इसके 3 डोर वाले मॉडल में भी ग्राहक का काफी दिल जीता और अच्छी सेल्स की. लेकिन अब खबर है कि बहुत जल्द इसकी 5 डोर दस्तक देने वाली है.

Mahindra Thar 5 Door एक ऐसी मजबूत गाड़ी होगी, जिसके लुक को देख लड़कों से लेकर लड़कियां भी फ़िदा होने वाली है. महिंद्रा आज के समय में ऑटो बाजार के अंदर एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है. न केवल महिंद्रा की थार की चर्चा बाजार में है. इसके अलावा महिंद्रा की महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और महिंद्रा सफारी (Mahindra Safari) की भी काफ़ी डिमांड है.

महिंद्रा की 3 डोर थार को लोगों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया अब इसी को देख 5 डोर थार लाने की पूरी तैयारी महिंद्रा कर रहा है. इसमें आपको पहले के मुकाबले
ज्यादा फैमिली स्पेस और पावरफुल इंजन मिलेगा. एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो अनुमान है की इसको कंपनी द्वारा 2024 में लाया जा सकता है. आइए जानते है इसकी पूरी डिटेल्स पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

Mahindra Thar 5 Door Details

एक रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि आने वाली 5 डोर थार नए नाम से लॉन्च हो सकती है. संभावना जताई गई है कि महिंद्रा थार को महिंद्रा थार अरमाडा (Mahindra Thar Armada) के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा यह नाम भी हो सकते है जैसे की Thar Rex, Thar Roxx और Thar Gladius फिलहाल अभी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Mahindra Thar 5 Door Expected Price

कीमत से जुड़ी जानकारी भी पूरी तरह से अभी साफ नहीं है. लेकिन अनुमान है की इस Mahindra Thar 5 Door की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए से शुरू हो सकती है.

Mahindra Thar 5 Door Interior Or Exterior

महिंद्रा की इस आने वाली 5 डोर थार के सभी इंटीरियर और एक्सटीरियर फंक्शन की जानकारी दे तो आपको बता दें इसमें आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और आधुनिक वाले मिलने वाले है. इसमें अपको बाहर की साइड में एलइडी हैडलाइट्स, डीआरएल वाली सुविधा मिलेगी. वहीं इसके इंटीरियर में आपको ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, इंटरटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले, एक बड़ी स्क्रीन, सेफ्टी फीचर्स आदि जैसे सभी फंक्शन मिलेंगे.

Kia Clavis मचा देगी ऑटो सेक्टर में धूम, जानिए कीमत और इंजन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles