Home ऑटो Mahindra Thar 5 Door की लॉन्च डेट हुई अनाउंस, जानें फीचर्स और...

Mahindra Thar 5 Door की लॉन्च डेट हुई अनाउंस, जानें फीचर्स और अन्य डिटेल्स

Mahindra Thar 5 Door: इस दिन दस्तक देने जा रही है, महिंद्रा की Mahindra Thar 5 Door कार मिलेंगे यह सभी खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.

Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा की गाड़ियां हमेशा से ऑटो बाजार के अंदर गदर मचा देती है. हर एक महिंद्रा के मॉडल को जानदार और दमदार गाड़ी के रूप में जाना जाता है. वहीं आपको बता दें महिंद्रा की Mahindra Thar 5 Door का लोग काफी बेसबरी से इंतजार कर रहे है.

इस महिंद्रा की महिंद्रा थार 5 डोर का टीजर देखकर ही लोग इसको लेने की इच्छा मन में जगा रहे है. इसमें मिलने वाला खूबसूरत इंटीरियर और एक्सटीरियर सबको दीवाना कर रहा है. वहीं इसके अंदर मौजूद सभी फीचर और फंक्शन भी एक से बढ़कर एक दिए गए है, जो एकदम न्यू और लेटेस्ट है.इसके अलावा इसका इंजन भी एकदम जानदार और शानदार दिया है. आइए जानते है इस आने वाली Mahindra Thar 5 Door की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Mahindra Thar 5-Door Engine

सबसे पहले आपको महिंद्र की Mahindra Thar 5-Door के अंदर मिलने वाले इंजन की जानकारी दे देते है. इसमें अपको एक 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. तो दूसरा इंजन इसका 2.2L टर्बो डीजल इंजन होगा. इसके पेट्रोल इंजन की अगर क्षमता की बात करें तो पेट्रोल पर ये गाड़ी 203bhp पावर के साथ 370-380Nm टॉर्क देगी और डीजल इंजन की क्षमता पर थार आपको 130bhp के साथ 300Nm और 138bhp के साथ 370-400Nm टॉर्क पैदा करेगी.

Mahindra Thar 5-Door All Features

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें इसमें अपको सभी डिजिटल फीचर्स मिल रहे है. इसके अंदर अपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, लो फ्यूल इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

Launch Date

अगर लॉन्च की जानकारी दें तो अपको बता दें अभी पूरी तरह से इस गाड़ी की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं हुई है.लेकिन उम्मीद है की इसको महिंद्रा इसी साल के 6 महीने में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है. इसका लोग काफी इंतजार कर रहे है.

Yamaha MT 15 मात्र 5,758 रुपये में इस ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदें, लूट ले ऑफर

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

 

Exit mobile version