
Mahindra Thar Roxx: बाजार में अगर किसी को अब किसी कार का इंतजार है तो वे है महिंद्रा थार का 5 डोर मॉडल। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार को लॉन्च किया है। अब लोग इस कार को अपने नजदीक शोरूम पर आने का इंतजार कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि ये आपके घर के पास सितंबर महीन के मध्य में पहुंचेगी। इतना ही नहीं 3 अक्टूबर से आप अपनी इस पसंदीदा कार की बुकिंग कर सकेंगे।
Mahindra Thar Roxx का इंजन और पावर
कंपनी के अनुसार कार की बुकिंग ऑन लाइन या ऑफ लाइन दोनों तरह से कर सकते हैं। कई शोरूम पर पर लोन का ऑप्शन भी है। बता दें कंपनी ने अपनी नई Mahindra Thar Roxx को शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया है। नई थार रोक्स को पेट्रोल और डिजाइन इंजन में पेश किया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेग जो 160hp/175hp की पावर और 330Nm/380Nm का टॉर्क ऑफर कर सकता है।
Mahindra Thar Roxx का स्पेसिफिकेशन
महिंद्रा थार रॉक्स में DRLs के साथ में नई प्रोडेक्टर हेडलैम्प्स लगे हैं, इसमें 1.5-लीटर का इंजन मिलेगा, हाई पावर के लिए इसमें चार-सिलेंडर इंजन मिलेगा। इस कार के फ्रंट में लगी ग्रिल को अलग स्लॉट की डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। महिंद्रा थार रॉक्स में DRLs के साथ में नई प्रोडेक्टर हेडलैम्प्स लगाई गई हैं। इस कार में बूट स्पेस, रियर सीट पर बड़ा लेग स्पेस और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Mahindra Thar Roxx का कैमरा और इंटीरियर
ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। इसमें 360-डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच की स्क्रीन और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिल सकता है। Mahindra Thar Roxx फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा। इस नई कार में क्रूज कंट्रोल और वायरलेस चार्जर का ऑप्शन मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार