Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की नई 5 डोर थार अब जल्द ही सड़कों पर दिखनेगी। लॉन्च के बाद अब ये कार शोरूम पर पहुंचने लगी हैं। आप 14 सितंबर से अपने किसी भी नजदीकी महिंद्रा शोरूम जाकर इस कार की टेस्ट ड्राइवर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसे अपने घर बुलाकर भी चलाकर देख सकते हैं। फिलहाल इसकी बुकिंग चल रही है। कुछ डीलरशिप इसकी एडवांस बुकिंग ले रहे हैं।
Mahindra Thar Roxx का इंजन पावर
Mahindra Thar Roxx में 1.5-लीटर का इंजन दिया गया है। यह कार 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी ऑफर की जाएगी। ये धाकड़ कार पहाड़ों पर चलने के लिए अलग-अलग इंजन पावर पर 160hp और 175hp की पावर देगी। वहीं, यह 330Nm से लेकर 380Nm का टॉर्क जनरेट करेगी।
Mahindra Thar Roxx की कीमत
Mahindra Thar Roxx को कंपनी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। इसका टॉप मॉडल 20.49 लाख में मिलेगा। इस नई थार में पुरानी के मुकाबले ज्यादा अट्रैक्टिव ग्रिल दी गई है। ये कार बड़े DRLs के साथ आती है। कार में फ्रंट और रियर में एलईडी लाइट दी गई हैं।
Mahindra Thar Roxx का स्पेसिफिकेशन
Mahindra Thar Roxx में 360-डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2 मिलेगा। कार में एडवास्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है, जो सड़क हादसों से बचाने में मदद करता है। यह कार फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बेहद अट्रैक्टिव लुक देती है। कार में पुरानी थार से अधिक लेग स्पेस दिया गया है।
Mahindra Thar Roxx में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
यह कार ऑटो एसी और रियर सीट पर पावर विंडो के साथ आती है। कार में पैनोरमिक सनरूफ और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में 10.25-इंच की स्क्रीन दी गई है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन
ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश