5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

Mahindra Thar.e में डुअल-टोन एयरो व्हील दिया गया है, इसमें ट्रेंडी लुक्स वाले अलॉय व्हील मिलेंगे। यह कार ब्लैक-आउट डी-पिलर और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील के साथ मिलेगी।

Mahindra Thar Roxx Electric: महिंद्रा की थार, ऐसी एसयूवी है जिसे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी पसंद करते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार का 5 डोर वर्जन लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट से कार में बूट स्पेस कम होने, पीछे बैठने वाले लोगों को कम लेग स्पेस मिलने संबंधी अन्य सभी प्रॉब्लम भी खत्म हो गई हैं। अब कंपनी ने लोगों को नया तोहफा दिया है। कंपनी जल्द ही थार का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आएगी। फिलहाल इस नई कार की टेस्टिंग चल रही है।

Mahindra Thar.e में न्यू जनरेशन फीचर्स

Mahindra Thar इलेक्ट्रिक का नाम Thar.e हो सकता है। उम्मीद है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी। इसमें चकोर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। ये न्यू जनरेशन कार होगी, जिसे टू स्पोक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। यह कार तीन स्लॉट इंसर्ट और थार.ई बैजिंग के साथ मिलेगी।

Mahindra Thar.e में नई तरह की टच स्क्रीन

नई कार में पहले के मुकाबले अधिक स्टाइलिश लुक और नई ग्रिल मिलेगी। यह कार नए फ्रंट और रियर बंपर के साथ मिलेगी। Thar.e में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह कार फ्रीस्टैंडिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो इसके इंटीरियर को किसी महंगी कार जैसा लुक देता है। कार में एयरप्लेन-स्टाइल गियर लीवर है।

Mahindra Thar.e की कीमत

Mahindra Thar.e में डुअल-टोन एयरो व्हील दिया गया है, इसमें ट्रेंडी लुक्स वाले अलॉय व्हील मिलेंगे। यह कार ब्लैक-आउट डी-पिलर और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील के साथ मिलेगी। कार में ऑटोमैट्रिक ड्राइव सिस्टम होगा। बताया जा रहा है कार में 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह 4 व्हील ड्राइव कार होगी, जो हाई स्पीड जनरेट करेगी। अनुमान है कि कार मार्च 2026 तक लॉन्च हो। इसकी कीमत 25 लाख रुपये तक रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां

ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles