Mahindra Thar 5 door: महिंद्रा की थार के सभी लोग दीवाने हैं, अब कंपनी अपनी थार का नया 5 डोर एडिशन लेकर आई है। इस नई थार को कंपनी 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नई 5 डोर थार का नाम Roxx रखा गया है। 3 डोर के मुकाबले इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। कार में बड़े अलॉय व्हील मिलेंगे।
Mahindra Thar 5 Door का इंजन और पावर
Mahindra Thar 5 Door में पावरफुल 2.2 लीटर इंजन मिलेगा। इस कार में हाई पावर 117hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट होगा। इस नई कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेगा। कार में अलॉय व्हील और 16 इंच के बड़े टायर साइज मिलेंगे। ये कार क्रूज कंट्रोल और वायरलेस चार्जर ऑप्शन के साथ मिलेगी। कार में 5 डोर के अलावा पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।
Mahindra Thar 5 Door का स्पेसिफिकेशन
Mahindra Thar में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा। यंगस्टर्स इस कार को ऑफरोडिंग के लिए लेते हैं, इसमें हैवी सस्पेंशन पावर दिया गया है। ये धाकड़ सस्पेंशन कच्चे रास्तों पर हाई पावर देता है। कार में हाई स्पीड के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, ये कार 155 kmph की टॉप स्पीड देता है। इस न्यू जनरेशन कार में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने अपनी नई थार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये कार शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।
ये पढ़े- Tatkal Booking Confirm: अब तत्काल टिकट मिलेगी बिल्कुल कन्फर्म! बस इन काम के टिप्स को रखना होगा याद
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे