Home ऑटो लॉन्च से पहले Mahindra Thar Roxx की कीमत का हुआ खुलासा, कीमत...

लॉन्च से पहले Mahindra Thar Roxx की कीमत का हुआ खुलासा, कीमत बेहद कम और फीचर्स दमदार

Mahindra Thar Roxx फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम मिलेगा, जो ड्राइवर को चारों टायरों पर अधिक कंट्रोल देता है।

Mahindra Thar Roxx price revealed: महिंद्रा की 5 डोर थार का सबको इंतजार है, अब इसकी कीमतों का सबको इंतजार है, आज रात 12 बजे के बाद ये लॉन्च होगी। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जा सकती है। थार कंपनी की हाई सेल कार में से एक है, कंपनी अब लंबे इंतजार के बाद इसका 5 डोर वर्जन लॉन्च कर रहा है। Mahindra Thar Roxx में 1.5-लीटर का इंजन मिलेगा, हाई पावर के लिए इसमें चार-सिलेंडर इंजन मिलेगा।

Mahindra Thar Roxx का स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार रॉक्स में DRLs के साथ में नई प्रोडेक्टर हेडलैम्प्स लगे हैं, इस कार के फ्रंट में लगी ग्रिल को अलग स्लॉट की डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। इस कार में बूट स्पेस, रियर सीट पर बड़ा लेग स्पेस और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। समें 360-डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच की स्क्रीन, और एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिल सकता है।

Mahindra Thar Roxx की पावर 

महिंद्रा थार रॉक्स में DRLs के साथ में नई प्रोडेक्टर हेडलैम्प्स लगाई गई हैं। बोनट को फिर से डिजाइन किया गया है इसके अलावा बोनट में भी नयापन दिया गया है।कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा। इस नई कार में क्रूज कंट्रोल और वायरलेस चार्जर का ऑप्शन मिलेगा। नई थार रोक्स को पेट्रोल और डिजाइन इंजन में पेश किया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेग जो 160hp/175hp की पावर और 330Nm/380Nm का टॉर्क ऑफर कर सकता है।

Mahindra Thar Roxx में ये एडवांस फीचर्स

Mahindra Thar Roxx फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25-इंच की स्क्रीन लगी मिल सकती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेक्रिंग सिस्टम मिलेगा, जो ड्राइवर को चारों टायरों पर अधिक कंट्रोल देता है। ये एसयूवी डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर में चार एयरबैग के साथ आएगी।फिलहाल कंपनी ने अपनी नई थार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये कार शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां

ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार

 

Exit mobile version