Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा की नई पांच डोर थार Roxx के सब दिवाने हैं, लोग दबाकर इसे खरीद रहे हैं, यही वजह है कि इसका वेटिंग पीरियड डेढ़ साल तक पहुंच गया है। ऐसे में नए साल पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार की डिलीवरी देने के लिए कंपनी ने अपना नया प्लान बनाया है।
Mahindra Thar Roxx की डिलीवरी कब
दरसअल, इस हाई सेल एसयूवी की सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने अब इसका प्रोडक्शन बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस खबर के बाद इसे खरीदने वालों ने राहत की सांस ली है। अब उन्हें इस कार की डिलीवरी जल्द मिलेगी और उन्हें कोई वेटिंग पीरियड नहीं झेलना पड़ेगा।
Mahindra Thar Roxx में 7 कलर ऑप्शन
जानकारी के अनुसार फिलहाल बाजार में मौजूद Thar Roxx में 7 कलर ऑप्शन आते हैं। कंपनी अपनी इस नई कार में सनरूफ भी ऑफर कर रही है। ये धाकड़ कार 6 वेरीएंट्स और दो इंजन ऑप्शन में आती है। कार में अलॉय व्हील और ड़े टायर साइज मिलते हैं। इस धांसू कार में डुअल कलर ऑप्शन और ऑटो एसी का फीचर मिलता है।
Mahindra Thar Roxx की कीमत
Mahindra Thar Roxx की कीमत की बात करें तो ये दमदार एसयूवी 12.99 लाख रुपए से लेकर 22.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में आता है। इसमें ऑफ रोडिंग के लिए हाई पावर जनरेट होती है। महिंद्रा की ये एसयूवी 4×2 और 4×4 दोनों पावरट्रेन में आती है। जिससे पानी, रेत और टूटी सड़कों पर इसे चलाना आसान है।
Mahindra Thar Roxx का स्पेसिफिकेशन
Mahindra Thar Roxx के फीचर्स की बात करें तो ये कार 9 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम, 12-चैनल डेडिकेटेड 560W एम्प्लीफायर के साथ मिल रही है। कार में फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें मिलेंगी। ये सॉलिड कार दिखने में बेहद डैशिंग लुक देती है। कार में रियर सीट पर बेल्ट मिलती है।
ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट