Mahindra Thar का न्यू वर्जन जीत रहा सबका दिल, किलर लुक के साथ अमेजिंग फीचर्स

Mahindra Thar: महिंद्रा की Mahindra Thar न्यू एडिशन खास फीचर्स के साथ तगड़े लुक में खरीदें, जानें कीमत की सारी जानकारी.

Mahindra Thar: आए दिन इंडियन ऑटो बाजार के अंदर महिंद्रा की महिंद्रा थार 5-डोर (Mahindra Thar 5-Door) वेरिएंट की लॉन्चिंग को लेकर काफी तेजी से चर्चा हो रही है. महिंद्रा की थार को लोग इस कदर पसंद कर रहे है कि सबके दिलों पर यह छाई हुई है.

इसी बीच सबको हक्का बक्का करते हुए महिंद्रा ने एक धमाका किया है और लॉन्च की है एक और न्यू महिंद्रा की थार गाड़ी. इस गाड़ी का नाम है New Mahindra Thar Earth Edition इसमें अपको लुक और डिज़ाइन एकदम हटके और बिंदास मिलेगा. साथ ही इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक दिए है. आइए जानते है इस थार के न्यू एडिशन कि पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

कीमत की डिटेल्स

कीमत की जानकारी दें तो अपको बता दें New Mahindra Thar Earth Edition के LX हार्ड-टॉप वेरिएंट पर बेस्ड मॉडल खरीदना चाहते है तो यह एसयूवी अपको ऑन रोड 15.40 लाख रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर पढ़ने वाली है. इसमें अपको पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के ऑप्शन दिए जा रहे है.इसके सभी एडिशन कि कीमत अलग अलग रखी है.

Mahindra Thar Earth Edition के सभी फीचर्स

सभी फीचर्स की अगर जानकारी दें तो अपको इसमें केबिन में लाइट बेज एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक थीम, डुअल-टोन एसी वेंट, ऑटो क्लाइमेट चेंज, स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल एक्सेंट, इमरजेंसी ब्रेक,डोर पर थार ब्रांडिंग, कैमरा व्यू, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, आदि जैसे सभी फीचर्स दिए है.

Mahindra Thar Earth Edition पॉवरफुल इंजन

कंपनी ने इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में अपको दिया है 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन, जो
150bhp पावर और 300Nm टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता रखता है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट में आपको 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया जाता है. जो 130bhp पावर और 300-320Nm टॉर्क बनाने में मदद करता है. यह अच्छी पॉवर जेनरेट कर के बाकी सबकी को टक्कर देगा.

Hyundai Verna जल्दी से केवल 2 लाख के खरीदें, जानें सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles