Home ऑटो Mahindra XUV 200 मजबूत बॉडी के साथ तूफानी इंजन में पेश, मिलेंगे...

Mahindra XUV 200 मजबूत बॉडी के साथ तूफानी इंजन में पेश, मिलेंगे यह सभी आधुनिक फीचर्स

Mahindra XUV 200: तूफानी फीचर्स संग धुआंधार इंजन में दस्तक देने वाली है महिंद्रा की तगड़ी दबंग लुक वाली Mahindra XUV 200

Mahindra XUV 200: जानदार दमदार गाड़ी के रूप में कोई गाड़ी जानी जाती है तो वह कोई और नहीं बल्कि इंडियन ऑटो सेक्टर में इस नाम से चर्चा में रहती है महिंद्रा की गाड़ियां. महिंद्रा अपने हमेशा ऐसे दबंग लुक वाले मॉडल पेश करती है जो ग्राहकों को आकर्षित करने का काम करते हैं.

इसी बीच महिंद्रा की एक नई महिंद्रा एक्सयूवी 200 मजबूत बॉडी के साथ इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. खबर है कि महिंद्रा की Mahindra XUV 200 बहुत जल्द लॉन्च होकर सबके धुआं उड़ाने वाली है. इसके इंटीरियर में सभी फीचर स्पेसिफिकेशन आपको एक से बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी पर आधारित मिलेंगे. इसके अलावा इसके इंजन की अगर बात की जाए तो फर्राटेदार इंजन इसमें आपको अवेलेबल मिलेगा. वही अभी आधिकारिक तौर पर यह तय नहीं हुआ है कि कब तक इसकी लॉन्च डेट रखी जाएगी. लेकिन यह कहा जा रहा है कि इसी साल यानी 2024 में इसको लॉन्च करने की तैयारी है. चलिए कुछ फीचर और डिटेल्स इसकी निकलकर सामने आई है वह जान लेते हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे तो आपको महिंद्रा की इस शानदार दबंग लुक वाली महिंद्र एक्सयूवी 200 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट,डिजिटल क्लस्टर , डिजिटल स्पीड मीटर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, 15-इंच के स्टील व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल एयरबैग, चाइल्ड लॉक, ABS और EBD आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जाने वाले है.

इंजन की जानकारी

इंजन की अगर बात की जाए तो इस Mahindra XUV 200 में अपको धुंआधार इंजन मिलेगा. यह इंजन अपको 1.2-लीटर टर्बोचाजर्ड पेटोल इंजन दिया जाने वाला है और एक और 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया जा रहा है. जो की 1.2-लीटर टबोचाज्ड पेट्रोल इंजन के साथ हो. यह इंजन अपको 130bhp और 230Nm का टार्क जेनरेट करेगा.

कीमत

अब इसकी कीमत की डिटेल्स दे तो अपको बता दें इस Mahindra XUV 200 की कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू है.

 

26KM माइलेज संग खरीदें Maruti Ertiga, भौकाल इंजन और आधुनिक फीचर्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version