
Mahindra XUV300 : भारतीय ऑटो बाजार में महिंद्रा की गाड़ियां एक ऐसे पायदान पर है जहां महंगी और अच्छी गाड़ियां फेल है. इसी बीच आकर्षित लुक में महिंद्रा ने पेश करदी है अपनी एक न्यू गाड़ी. पहले अपको इस महिंद्रा की न्यू एसयूवी का नाम बता देते है.
इस एसयूवी का नाम है Mahindra XUV300 वहीं इसके अंदर आपको कमाल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. साथ ही साथ इसका इंजन भी एकदम दमदार और तगड़ी पॉवर के साथ दिया जा रहा है.
Mahindra XUV300 की कीमत
कीमत के मामले के यह महिंद्रा की XUV 300 अपको बेस वेरिएंट के मॉडल में मिलने वाली है 7,99,000 रुपये की कीमत पर. यह कीमत इसकी एक्सशोरूम कीमत है ऑन रोड होने के बाद यह कीमत बढ़कर चली जाती है 8,97,090 रूपये तक की कीमत पर. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस प्लान के जरिए लेने की सोच रहे है. तो यह लाभ भी आप उठा सकते है. फाइनेंस की जानकारी भी जान लीजिए.
Mahindra XUV300 का फाइनेंस प्लान
फाइनेंस पर आप इसको ले रहे है तो आपको इस एसयूवी की लेने के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से इसपर आपको बैंक द्वारा लोन लेना है. यह लोन आपको 7,97,090 रुपये का लेना होगा. इसके बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी है. इस लोन की अवधि 4 वर्ष की होगी. इसके बाद आपको हर महीने 16,857 रुपये की मंथली ईएमआई देनी है. बाकी की पूरी जानकारी आप शो रूम पर जाकर ले सकते है.
Mahindra XUV300 का इंजन
इस एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) में आपको दिया जा रहा है एक तगड़ा वाला धांसू 1197cc का इंजन. जो आपको 5000 आरपीएम पर 108.62 बीएचपी की अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने के सफल है. इसके अलावा इसके माइलेज की जानकारी दे तो आपको इसमें सर्टिफाइड तौर पर 16.82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे