कुल 44 हजार में Maruti Alto 800 शोरूम से लाएं घर, जानें मंथली EMI

Maruti Alto 800 : भारत के ऑटो बाजार के अंदर मारुति सुजुकी द्वारा पेश की गई है नई मारुति अल्टो जो कि कुल 44000 की डाउन पेमेंट कर शोरूम से घर लेकर आ सकते हैं आप.

Maruti Alto 800 : इंडियन ऑटो बाजार के अंदर गाड़ियों की भरमार है. एक-एक गाड़ी हर एक खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के लिए ग्राहकों के दिलों में बसी हुई है. इसी बीच अगर भारत के ऑटो बाजार के अंदर मारुति सुजुकी कार निर्माता कंपनी की बात की जाए तो, मारुति सुजुकी की हर एक गाड़ी लोगों के दिलों पर छाई रहती है. इसी वजह से मारुति के हर एक मॉडल की सेल भी अच्छे पायदान पर होती है.

अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी के मॉडल की बात करें तो, वह कोई और नहीं बल्कि मारुति अल्टो 800 है. इसकी पापुलैरिटी इतनी है कि यह गाड़ी आपको गांव के घर से लेकर शहर के घरों तक में मिल जाएगी. इसी सबको नजर रखते हुए मारुति सुजुकी द्वारा अब पेश की जा चुकी है नई मारुति अल्टो 800. यह नई मारुति सुजुकी 800 आप ज्यादा पैसे देकर नहीं बल्कि महज 44,000 की डाउन पेमेंट घर अपने घर ले जा सकते हैं. तो अगर आप भी प्लानिंग कर रहे हैं इसको लेने की तो जान लीजिए इसकी पूरी जानकारी.

Maruti Alto 800 All Engine

सबसे पहले आपको मारुति की इस मारुति अल्टो 800 में मिलने वाले दमदार इंजन की जानकारी देते हैं. इसमें अपको 796 सीसी का इंजन दिया जा रहा है, जो को 6000 आरपीएम पर 47.33 bhp का अधिकतम पावर और 3500 आरपीएम पर 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसके साथ ही आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया जा रहा है. माइलेज की अगर जानकारी दे तो इसमें आपको ARAI द्वारा प्रमाणित 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.

Maruti Alto 800 Price

बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत आपको इंडियन ऑटो बाजार के अंदर 3,54,000 रुपये की पड़ेगी. जो इसकी शो रूम कीमत है. वहीं इसके ऑन रोड होने के बाद 3,95,478 रुपये इसकी कीमत हो जाती है. अगर आप इस कीमत को फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो आपको यह गाड़ी फाइनेंस पर भी आसानी से मिल जाएगी. आइए फाइनेंस की भी जानकारी जानते है.

Maruti Alto 800 Finance Plan

अगर आप इस गाड़ी को फाइनेंस पर लेते है तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसान से नई मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) कार को लेने के लिए आपको बैंक से 3,51,478 रुपये का लोन लेना होगा. लोन कन्फर्म होने के बाद आपको 44 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी है. इस लोन पर आपको 9.8 प्रतिशत की वार्षिक दर ब्याज देना होगा.यह लोन आपको 5 साल के लिए दिया जा रहा है. वहीं इसके अलावा इस पर आपको महीने की 7,433 रुपये की ईएमआई देनी होगी.

बेहतरीन रेंज के साथ Hero HF Deluxe भर रही फर्राटे, अब होगी Electric बाइक लॉन्च

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles