Maruti Alto K10 New Version: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के पिछले 20 साल बेहतर ही कामयाब रहे हैं। अपनी कार की इस कामयाबी की राह पर कंपनी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वर्षों तक बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में यह ऑल्टो धूम मचाती हुई आई है। हर साल की टॉप लिस्ट में इसका नंबर-1 पर कब्जा बना रहा है। इसकी डिमांड उतनी ही तेजी से साल दर साल बढ़ी है। जिसके पीछे का मेन कारण एक बड़ा वर्ग अभी भी हैचबैक को ही पसंद करता है, जिसमें ऑल्टो पहली पसंद है
Maruti Suzuki Alto K10 New Version: नई लुक नया अंदाज
2020 से ऑल्टो की सेलिंग में गिरावट के चलते, अब एक बार फिर कंपनी ने इसे नए अंदाज में लॉन्च कर दी है। मारुति सुजुकी के मुताबिक भारत में मारुति की ये हैचबैक गाड़ी ग्राहकों की जरूरत और प्राथमिकता के चलते कई बदलाव किये जाते है। पिछले कुछ वर्षों में SUV की डिमांड तेजी से बढ़ने के पीछे इस कार हर वर्ग के लोगों के लिए कम्फर्ट होना है।
पुरानी ऑल्टो (Old Alto) और नई ऑल्टो में अंतर
मारुति कंपनी के मुताबिक New Alto बेहद आकर्षक और ग्लैमरस है और यह हर उम्र के लोगों को यह कार पसंद आने वाली है। पुरानी ऑल्टो (Old Alto) और नई ऑल्टो में क्या-क्या अंतर है? इससे ग्राहकों को क्यों खरीदना चाहिए, आइए कीमत, लुक-फीचर्स समेत तमाम पैमाने पर नई ऑल्टो की पुरानी ऑल्टो से कितनी बेहतर है, यहां जान लेते हैं..
Maruti Alto K10 New Version: लुक-फीचर्स में हुए ये बदलाव
डिज़ाइन और सेफ्टी फीचर्स
सबसे पहले ऑल्टो K10 के डिज़ाइन के बारे में बताएं तो यह पहले के मुकाबले काफी बेहतर है। नए वर्जन में कंपनी ने सेफ़्टी फ़ीचर्स का काफी ध्यान रखा है। नई ऑल्टो के10 में 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल एयरबैग, ABS समेत EBD, के अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे बेहतरीन फ़ीचर्स को शामिल किया गया है।
माइलेज और प्लेटफ़ॉर्म
मारुति के सीएनजी वेरिएंट में माइलेज 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है तो वहीं इसमें पेट्रोल इंजन 1.0-लीटर K10C दिया हुआ है। यह कार कंपनी के नए 5वें जनरेशन Heartect प्लेटफ़ॉर्म पर बनाई गई है। कंपनी के दावे के अनुसार Alto K10 का सीएनजी वेरिएंट 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देगी।
ट्रांसमिशन Lenght & Height
इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए हुए है। इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी कांबिनेशन लैंप भी शामिल किए गए हैं।
लंबाई में नई ऑल्टो पुरानी ऑल्टो से कम है। New Alto की Length-3530 mm है और वहीं पुरानी ऑल्टो 3545 mm की है। दोनों की चौड़ाई सेम है जोकि 1490 mm है। नई ऑल्टो Wheelbase और Boot space भी बढ़िया शामिल किया गया है।