8 लाख से कम कीमत पर मिल रहीं Maruti की ये गाड़ियां, माइलेज भी 30 के पार

Maruti Dzire पेट्रोल पर 22.41 kmpl और सीएनजी पर 31.12 km/kg की हाई माइलेज देती है। ये पांच सीटर कार है, इसमें कंपनी चार अलग-अलग वेरिएंट ऑफर करती है।

High Mileage Cars Under 8 lakhs: बाजार में अगर कोई कार निर्माता कंपनी सबसे कम पैसे में हाई माइलेज और अपनी गाड़ियों में एडवांस फीचर्स देती है तो वह है मारुति सुजुकी। कंपनी की दो ऐसी गाड़ियां हैं जिनकी कीमत 8 लाख से कम है लेकिन इनमें न्यू जनरेशन सेफ्टी फीचर्स हैं। यह दोनों गाड़ियां सीएनजी में भी अवेलेबल हैं और कम रनिंग कॉस्ट पर चलती हैं।

Maruti Celerio में 7 कलर ऑप्शन 

पहली कार है Maruti Celerio, इस कार में हाई क्लास इंटीरियर दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। इकार का बेस मॉडल 6.52 लाख रुपये ऑन रोड पर ता है। ये बड़ी फैमिली कार है, जिमें 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में यंगस्टर्स के लिए 7 कलर ऑप्शन और स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है। ये कार अपने अलग-अलग पेट्रोल और सीएनजी इंजन पावरट्रेन में 25.17 से लेकर 34.43 kmpl तक की माइलेज निकालती है।

Maruti Celerio में 998 cc का दमदार इंजन

Maruti Celerio में 998 cc का दमदार इंजन मिलता है। ये हाई पावर कार सड़क पर 150 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसके अलावा कंपनी की दूसरी धांसू कार है Maruti Dzire. इस फैमिली कार में 1.2 लीटर का दमदार इंजन दिया गया है। कार का बेस मॉडल 7.94 लाख रुपये और टॉप मॉडल 11.37 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। बता दें कंपनी जल्द ही इसका नया अपडेट वर्जन लेकर आने वाली है।

Maruti Dzire की सीएनजी पर माइलेज 31.12 km/kg की 

Maruti Dzire पेट्रोल पर 22.41 kmpl और सीएनजी पर 31.12 km/kg की हाई माइलेज देती है। ये पांच सीटर कार है, इसमें कंपनी चार अलग-अलग वेरिएंट ऑफर करती है। कार में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, रियर सीट पर एसी समेत अन्य एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में डिजाइनर फ्रंट ग्रिल दी गई है। ये कार अलॉय व्हील के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन

ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles