Home ऑटो New Maruti Dzire अब नए लुक के साथ लेगी एंट्री, जानें कीमत...

New Maruti Dzire अब नए लुक के साथ लेगी एंट्री, जानें कीमत और खास खूबी

Maruti Dzire : अब एकदम नए अवतार में लॉन्च होने की पूरी तैयारी में है Maruti Dzire मिलेंगे खास फीचर्स और फंक्शन.

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"resize":144,"effects":16,"curves":51,"addons":165},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false,"used_sources":{"version":1,"sources":[{"id":"279782553035211","type":"ugc"},{"id":"312246899002211","type":"ugc"},{"id":"416120330026211","type":"ugc"},{"id":"248763342029212","type":"ugc"},{"id":"357965719029211","type":"ugc"}]}}

Maruti Dzire: नए नए गाड़ियों के मॉडल्स के बीच अब मारुति ने भी बड़ा धमाका कर डाला है. बता दें मारुति की गाडियां सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में शुमार है. इसी बीच अगर मारुति की मारुति सुजुकी Dzire की बात करें तो यह एक ऐसी गाड़ी है, जो सबके दिलों पर राज करती है.

आपको बता दें, अब बहुत जल्द मारुति की न्यू Maruti Dzire पेश होने जा रही है. जिसके अंदर आपको सभी फीचर एकदम लग्जरी मिलेंगे. साथ ही साथ इसमें आपको डिजिटल फंक्शन भी दिए जा रहे है. चलाए जानते है इस गाड़ी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Maruti Dzire फीचर

सभी इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है एकदम न्यू और आधुनिक. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक, आदि जैसे सभी फीचर्स इसके अंदर मौजूद है.

इंजन की जानकारी

इंजन इसमें आपको एकदम धांसू मिलेगा. आपको इसमें 1197 सीसी, 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. जो कि 82bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.

कीमत

कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको 6.70 लाख रुपए के आस पास पढ़ने की उम्मीद है. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है, जो ऑन रोड होने के बाद और बढ़ जाएगी. इसके अलावा अगर इसके लॉन्च की जानकारी दें तो आपको आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्च देते का कोई खुलासा नहीं हुआ है. लॉन्च डेट का खुलासा होने के बाद ही इसकी असल कीमत का भी खुलासा होने की संभावना है. ज्यादा जानकारी अगर आप मारुति की इस गाड़ी की लेना चाहते है तो आप नजदीकी शो रूम से जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है. या फिर आप मारुति सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी पूरी जानकारी ले सकते है.

 

सबकी बोलती बंद करने पेश हुई न्यू TVS Raider Bike खास फीचर संग फर्राटेदार इंजन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

 

Exit mobile version