Maruti : दोस्तों क्या आप जानते है मारुति की गाड़ियां इन दिनों काफी गजब ढा रही है. ऐसे में अब मारुति ने नए लुक वाली और ज्यादा फीचर्स के साथ नई मारुति का मॉडल पेश किया है.
यह गाड़ी मारुति की मारुति सुजुकी Maruti Suzuki EECO New 2023 है. इसमें आपको स्टाइलिश लुक तो मिल ही रहा है. साथ ही साथ इसमें आपको कई सारे फीचर्स भी दिए जा रहे है. बाकी इसके अलावा इसमें आपको इंजन भी एकदम जबरदस्त दिया जा रहा है. चलिए जानते है पूरी जानकारी इस मारुति सुजुकी Maruti Suzuki EECO New 2023 की पूरी जानकारी.
मारुति सुजुकी Maruti Suzuki EECO New 2023 Variant का दमदार इंजन
मारुति की इस गाड़ी में आपको दिया जा रहा है सॉलिड और दमदार 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन. यह इंजन आपको क्षमता देगा 80.76 पीएस की. इस इंजन में आपको 104.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट मिलने वाला है. वहीं सीएनजी किट भी आपको इसमें दी जा रही है. इस इंजन की क्षमता 71.65 पीएस की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगी.
मारुति सुजुकी EECO New 2023 Variant का माइलेज
इस कार के माइलेज की अगर बात करें तो इसके पेट्रोल वाले वेरिएंट पर 20.20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान होगा. वहीं इसके सीएनजी पर आपको मिलने वाला है करीब 27.05 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज.
मारुति सुजुकी EECO New 2023 Variant के फीचर्स
मारुति की इस नई गाड़ी में आपको सभी न्यू और लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है. बता दें इसमें आपको डिजिटल फीचर्स के मामले में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, सेफ्टी के लिए ड्यूल एयरबैग, डिजिटल स्पीड मीटर, ऑटोमेटिक एसी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, सीट बेल्ट अलर्ट और चाइल्ड लॉक जैसे सभी फीचर्स दिए जायेंगे.
मारुति सुजुकी EECO New Variant की कीमत
इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसके कीमत आपको शुरू मिलेगी करीब 5.10 लाख की शुरूआती कीमत से, जो इसकी शो रूम कीमत है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें