
Maruti Eeco: भारत के ऑटो बाजार में फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर मारुति की गाड़ियों का जलवा आज भी कायम है. चाहे छोटे से छोटा कस्बा हो या फिर बड़ा सा बड़ा शहर. हर जगह मारुति की गाड़ियों का बोलबाला है. कम बजट से लेकर महंगे बजट वाली मारुति की एसयूवी गाड़ियां शानदार लुक में आपको अवेलेबल मिल जाएंगी.
मारुति अपने हर एक मॉडल को इस तरीके से डिजाइन करती है जो ग्राहकों के दिल में बस जाता है. ऐसे में अगर वन की बात करें तो वैन के मामले में भी मारुति की वैन Maruti Eeco सबसे ऊपर है. बिक्री के मामले में Maruti Eeco तगड़ी सेल्स के पायदान पर नजर आ रही है. मारुति की Maruti Eeco को लोग अलग अलग तरीके से इस्तेमाल कर कमर्शियल यूज में भी ले रहे है.
Maruti Eeco ने की रिकार्ड तोड कमाई
मारुति सुजुकी के वैन यानि Maruti Eeco अब बिक्री के मामले में टॉप की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. इस 7 सीटर कार को लोग इसके लुक और ज्यादा स्पेस के लिए काफी पसंद कर रहे है. यही कारण भी है कि यह बिक्री में सबसे ऊपर है. इसकी सेल की अगर बात करें तो बिक्री में यह टॉप 10 वाली लिस्ट में शामिल हो चुकी है.
Maruti Eeco के कई वेरिएंट मौजूद
मारुति की इस वैन के एक दो तीन नहीं बल्कि अलग अलग 13 वेरिएंट्स लॉन्च है. इसमें आप 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वेरिएंट मिलेंगे. इसको आप पर्सनल और कमर्शियल दोनों यूज के लिए ले सकते है.
Maruti Eeco की कीमत जानें
Maruti Eeco के नए मॉडल की कीमत की जानकारी दे तो मारुति कंपनी ने इसको 5.25 लाख रुपये की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत के साथ पेश किया है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी अधिक हो जाती है. इसके अलावा इसको आप डाउन पेमेंट पर भी ले सकते है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे