Home ऑटो रापचीक लुक वाली Maruti EECO देगी अब 27kmpl तक का माइलेज, फाड़ू...

रापचीक लुक वाली Maruti EECO देगी अब 27kmpl तक का माइलेज, फाड़ू इंजन के साथ बिंदास फीचर्स

Maruti EECO : अब आप मारुति की Maruti EECO शानदार फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ इतने रुपए में खरीदें.

Maruti EECO : अगर आप भी कोई ऐसी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं जिसमें आप अपनी पूरी फैमिली को एक साथ लेकर घूमने जा सके, या फिर इसके अलावा आप उस गाड़ी से कमाई कर सके. तो अब लॉन्च हो गई है नए अवतार में नए फीचर्स के साथ Maruti EECO.

Maruti EECO एक ऐसी गाड़ी है जिसको आप अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते है. बता दें मारुति की Maruti EECO को 13 नए नए अलग अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. इन वेरिएंट्स में आपको मिलेगा कार्गो, एम्बुलेंस और टूर गाड़ी के ऑप्शन, जिसको आप अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते है. यह गाड़ी एक ऐसी गाड़ी है जो 7 सीटर गाड़ी है. तो अगर आप लेने की प्लानिंग है यह नई Maruti EECO तो आइए जान लीजिए इस गाड़ी की सारी खासियत.

Maruti EECO Features

मारुति की इस नई गाड़ी के अंदर आपको सभी डिजिटल और एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, एक नया स्टीयरिंग व्हील, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, इमरजेंसी ब्रेक, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीटें, एक केबिन एयर फिल्टर, ड्यूल एयरबैग, एबीएस, चाइल्ड लॉक आदि जैसे तमाम इसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आपको मिलने वाले है.

Maruti EECO Engine

Maruti Suzuki Eeco के अगर इंजन की बात करें तो इसमें आपको तगड़ा और धांसू इंजन दिया जा रहा है. इस मारुति की नई गाड़ी के अंदर आपको एक तगड़ा वाला पॉवरफुल 1.2-लीटर के-सीरीज़ डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला है. वहीं माइलेज के मामले के इसके अंदर आपको 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलेगा.

Maruti EECO Price

Maruti Suzuki Eeco की कीमत आपको इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर पढ़ने वाली है ₹5.25 लाख रुपए, जो की इसकी (एक्स-शोरूम) दिल्ली कीमत है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी अधिक हो जाती है. आप इसको फाइनेंस प्लान के जरिए ले सकते है.

https://vidhannews.in/auto/triumph-speed-400-bikes-auto-news-auto-bullet-04-10-2023-72455.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version