Home ऑटो Maruti Ertiga जल्दी से 5.54 में खरीदें, मची लूट जल्दी खरीदें

Maruti Ertiga जल्दी से 5.54 में खरीदें, मची लूट जल्दी खरीदें

Maruti Ertiga: तगड़े इंजन और बेहतरीन माइलेज के संग खरीदें इतने में Maruti Ertiga की गाड़ी, जानिए कीमत की पूरी जानकारी.

Maruti Ertiga:
Maruti Ertiga:

Maruti Ertiga: शानदार इंटीरियर के साथ अगर कार लेनी है तो मारुति की गाडियां इस मामले में सबसे ऊपर है. मारुति का हर एक मॉडल सबके दिलों पर आज से नहीं बल्कि उन दिनों से राज करता है जब एसयूवी गाड़ियों का क्रेज तक नहीं था.

आज के समय ने मारुति का हर एक मॉडल खूबसूरत इंटीरियर डेकोरेशन के साथ आरामदायक सीट्स में पेश है. अगर आप भी मारुति की गाडियां लेना चाहते है तो Maruti Ertiga जमकर बिक्री कर रहा है. अगर आप भी ये गाड़ी लेंगे तो इसमें आपको ज्यादा स्पेस के साथ साथ खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भी मिलेंगे. साथ ही साथ इसमें आपको सभी डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसके अलावा इंजन भी एकदम तगड़ा और इसमें धांसू मिलेगा, जान लिजिए इसकी पूरी जानकारी साथ में यह भी जानें की कैसे आप इसको बहुत ही सस्ते में ले सकते है.

Maruti Ertiga इंजन और पॉवर की जानकारी

इसमें आपको तगड़ा इंजन मिलेगा. इसमें आपको दिया जा रहा है 1.0 लीटर K-सीरीज इंजन पर चलने वाला तगड़ा इंजन, जो की 56bhp की पावर और 82Nm टॉर्क को पैदा करेगा. वहीं इसके अलावा इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जा रहा है. फ्यूल टैंक की अगर बात करें तो आपको 28 लीटर इसके अंदर फ्यूल टैंक मिलेगा. इसके अलावा इसमें आपको सीएनजी वेरिएंट भी मिलेगा. जिसमें आपको 60 लीटर का टैंक मिलेगा, जो लगभग लगभग माइलेज 34.05 किलो मीटर प्रति लीटर का देगी.

Maruti Ertiga की कीमत

कीमत की जानकारी दें, तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको 8 लाख से शुरू होकर 13 लाख तक पढ़ने वाली है, लेकिन आप इसका सेकंड हैंड मॉडल 5.54 लाख में अपना बना सकते है. ये मॉडल आपको ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर दिया जा रहा है. जिसपर आपको 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है. कंडीशन इस मॉडल की एकदम अच्छी और काफी शानदार है.

तुफानी फंक्शन के साथ Yamaha R15 M की एंट्री, आकर्षित लुक जानें कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइककरें GoogleNews  Twitter  , Kooapp  और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version