Maruti Grand Vitara : भारत के ऑटो बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर मारुति की गाडियां सबसे अव्वल नंबर पर है बिक्री के मामले में. मारुति का हर एक मॉडल लोगों के दिलों में आज से नहीं बल्कि कई सालों से बसा हुआ है. हर बार मारुति अपने नए मॉडल पेश कर के सबके दिलों पर राज कर लेती है.
इसी बीच अगर बात करें Maruti Grand Vitara एसयूवी की तो यह मॉडल सबको पसंद आने वाले मॉडल्स में शुमार है. इसका लुक इसका बॉडी डिजाइन सबके दिलों पर छा कर सबको अपना दीवाना कर रहा है. इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम झक्कास और बिंदास है. अगर आप इस गाड़ी को लेने वाले है तो जान लिजिए इसकी पूरी डिटेल्स.
Maruti Grand Vitara Engine
इंजन की अगर बात करें तो आपको बता दें इसका इंजन आपको 1490 सीसी चार सिलेंडर इंजन मिलेगा. जो की 101.64 भू की अधिकतर पावर और 136.8 Nm का पिक्चर जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इसके माइलेज की जानकारी दें तो आपको बता दें इसका माइलेज आपको 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलेगा जो ARIA माइलेज है.
Maruti Grand Vitara Price
कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत आपको शो रूम पर 18 लाख रुपए पढ़ने वाली है, जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड होने के बाद यह कीमत और बढ़ जाती है. लेकिन अगर आप इसका यूज मॉडल लेंगे तो आपको यह आधे से भी कम में आराम से मिलेगा.
पहला मॉडल आपको ऑनलाइन वेबसाइट ओएलसीएक्स पर लिस्ट मिलेगा जो 2018 मॉडल है, जो अब तक बहुत कम चला हुआ है और एकदम अच्छी कंडीशन में मौजूद है. इसकी जानकारी आप ऑनलाइन वेबसाइट पर ले सकते है. यह गाड़ी फर्स्ट ऑनर गाड़ी है. बिना किसी स्क्रेच के यह गाड़ी आपको आराम से मिलेगी.
Hero Vida V1 Electric Scooter ने उड़ाए Ola के होश, जानिए खूबियां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें