Home ऑटो रापचिक लुक में Maruti Jimny Thunder Edition ने मचाया गदर, धुंआधार इंजन...

रापचिक लुक में Maruti Jimny Thunder Edition ने मचाया गदर, धुंआधार इंजन के साथ तूफानी फीचर्स

Maruti Jimny Thunder Edition: मारुति द्वारा पेश की गई है मारुति जिम्नी थंडर एडिशन का नया मॉडल, जिसका धुआंधार लुक और बिंदास सुंदर इंटीरियर और एक्सटीरियर सबके दिलों पर राज कर रहा है.

Maruti Jimny Thunder Edition: आजकल भारत के ऑटो बाजार के अंदर आपको ऐसी गाड़ियां मिल जाएंगी जो दिखने के एकदम तूफानी और इंजन में एकदम तड़गी है. चाहे मारुति की गाड़ियां हो या फिर महिंद्रा और टाटा की हर एक गाड़ी अपने अलग फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए जानी जाती है.

लेकिन इसी सबके बीच मारुति द्वारा लॉन्च की गई Maruti Jimny Thunder Edition कार. इस गाड़ी की चर्चा काफी तेजी से हो रही है. इसको ऑटो बाजार के अंदर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाड़ी का इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही बहुत सुंदर तरीके से डिजाइन किया गया है. वहीं इसके अंदर मौजूद सभी फीचर्स आपको एकदम एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. आइए जानते है इस गाड़ी की कीमत और बाकी की डिटेल्स.

Maruti Jimny Thunder Edition Engine & Maylage

माइलेज और इंजन की जानकारी भी मारुति की मारुति जिमनी थंडर की पूरी डिटेल्स से दे देते है. इसमें आपको K15B 1.5-लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन आपको 105 bhp और 134.2 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. यह गाड़ी आपको 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट में मिलने वाली है.

Maruti Jimny Thunder Edition All Features

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी आपको बता देते है. इसमें अपको डिजिटल फीचर्स मिलने वाले है. जो की डिजिटल स्पीड मीटर, साइड डोर क्लैडिंग, डिजिटल क्लस्टर , डोर वाइजर, एयर बैग, चाइल्ड केयर लॉक, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, ABS, EBD और ESP आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.

Maruti Jimny Thunder Edition Price

कीमत की जानकारी दे तो आपको बता दें इसकी कीमत आपको 10 लाख से ऊपर शो रूम प्राइस पर पढ़ने वाली है. ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है. इसके अलावा इसपर फाइनेंस की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही है. जिसके बाद आप 10% की डाउन पेमेंट पर इसको ला सकते है घर.

लॉन्च से पहले ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650 की जानकारी लीक, जानें फीचर्स और कीमत की डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version