Maruti : इन दिनों मारुति इंडियन ऑटो सेक्टर में अपने नए नए एसयूवी मॉडल लॉन्च सबको दीवाना बना रहा है. इसी बीच अब मारुति के एक नए मॉडल ने भी दस्तक दे डाली है. इस नए मॉडल का नाम है Maruti Suzuki XL7 2023
जल्दी खरीदें 25,000 रूपये में TVS Sport बाइक, यहां से उठाएं ऑफर का लाभ, जानें पूरी डिटेल
इसका लुक और इसका स्पेस आपको एकदम बड़ा मिलने वाला है. वहीं अगर बात इसके अंदर दिए जा रहे है फीचर्स की करें तो इसमें आपको सभी फीचर्स एकदम स्टैंडर्ड मिलने वाले है. साथ ही इंजन भी एकदम तगड़ा होने वाला है. चलिए जान लेते है इस नई मॉडल की बाकी की जानकारी नीचे इस खबर में.
Maruti Suzuki XL7 2023 के फीचर्स जानें
बात अगर करें इस मारुति के नए मॉडल के फीचर्स की तो, आपको इस Maruti Suzuki XL7 2023 मॉडल में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स मिलने वाले है. इसके अंदर आपको ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और एक पुश-बटन स्टार्ट, एयरबैग्स, लो फ्यूल इंडिकेटर, हाई स्पीड अलर्ट आदि जैसे बेहतरीन फीचर्स इसमें आपको मिलेंगे.
Maruti Suzuki XL7 2023 का इंजन जानें
दमदार और सॉलिड इंजन आपको मारुति के इस नए मॉडल में मिलेगा. अपको इसमें 1.5-लीटर के 15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जायेगा. जो कि 104BHp की पॉवर और 138NM पीक Torque जेनरेट करेगा. माइलेज के मामले में यह मारुति आपको 24kmpl का बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम रहने वाली है.
Maruti Suzuki XL7 2023 की कीमत जानें
कीमत के मामले में इस Maruti Suzuki XL7 में आपको दो वैरिएंट्स मिलेंगे. पहला है अल्फा FF के मैनुअल वेरिएंट, इसकी कीमत करीब 15.52 लाख रुपये है. वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए आपको 16.10 लाख रुपये देने होंगे. यह कीमत शो रूम प्राइस है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
यह भी पढ़ें :
युवाओं की धड़कन बढ़ाने आई Hero Karizma, फैंटास्टिक लुक के साथ फर्राटेदार फीचर्स