महज 4.26 लाख कीमत, 32 की माइलेज, इस 5 Seater Car में मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Maruti S-Presso कार में चार और पांच दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं, सड़क पर 66 bhp की पावर जनरेट करती है। इस कार में एडजस्टेबल ओआरवीएम दिए गए हैं।

Maruti S-Presso: कार मार्केट में सस्ती पांच सीटर गाड़ियों की सबसे ज्यादा सेल है। इस सेगमेंट में Maruti एक कार ऑफर करती है S-Presso. इस कार के अक्सर वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें ये छोटी सी कार पहाड़ों और कच्चे रास्तों से सरपट दौड़ती नजर आती है। दरअसल, से 2 व्हील ड्राइव कार है, जिसे हाई एंड एसयूवी जैसा शेप दिया गया है। कार में टच स्क्रीन सिस्टम मिलता है।

Maruti S-Presso का इंजन और पावर

इस धाकड़ कार में पावरफुल 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार की लंबाई 3565 mm की है, जिससे ये कम जगह से आसानी से  निकाल जाती है। कार में फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस कार में स्टार्ट/स्टॉप बटन और डुअल टोन कलर का इंटीरियर आता है, जो इस कार को हाई क्लास लुक देता है। ये कार शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

Maruti S-Presso का स्पेसिफिकेशन

कार में चार और पांच दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं, सड़क पर 66 bhp की पावर जनरेट करती है। इस कार में एडजस्टेबल ओआरवीएम दिए गए हैं। मारुति की ये कार 148 kmph की टॉप स्पीड देती है। कार में चार वेरिएंट Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) आते हैं। इसमें सीएनजी इंजन भी आता है, कार का CNG इंजन 32.73 km/kg की माइलेज देती है। इस धाकड़ कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं।

Maruti S-Presso के बारे में ये भी जानें

  • इस कार में ऑटो एसी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।
  • इस कार में हिल-होल्ड असिस्ट का धाकड़ फीचर मिलता है।
  • कार में छह एयरबैग और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलता है।
  • कार में फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर दिया गया है।
  • कार में 14 इंच के बड़े व्हील मिलते हैं, जिससे इसे स्टाइलिश लुक मिलता है।
  • कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे कार को हाई स्पीड में कंट्रोल करना आसान है।

ये भी पढें: Royal Enfield की इस नई बाइक के आगे सबकी बोलती बंद, लॉन्च के बाद शोरूम पर लगी लाइन

ये भी पढें:Toyota ने उड़ा दी सबकी नींद, ले आया ये सस्ती 7 Seater नई SUV, जानें शानदार फीचर्स

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles