Maruti : इन दिनों मारुति की Maruti Suzuki EECO काफी अच्छी बिक्री करती हुई दिख रही है. सबसे ज्यादा आजकल मारुति की ही गाड़ियां सेल कर रही है. बता दें मारुति की Maruti Suzuki EECO 2023 में तो इतने तगड़े और तूफानी फीचर्स दिए जा रहे है जो एकदम है.
वहीं पूरी डिटेल से नई Maruti Suzuki EECO 2023 की बात करें तो इसके लिए आपको पूरी डिटेल से इस खबर को नीचे तक पढ़ना होगा. आईए जानते है पूरी फुल इंफो इस Maruti Suzuki EECO 2023 की. जानते है इसकी कीमत भी और इंजन भी.
Maruti Suzuki EECO 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की जानकारी डिटेल से दें तो बता दें, नई New Maruti EECO 2023 में आपको कई ऐसे आकर्षक फीचर्स दिए है जो लोगों के दिलों पर राज कर रहे है. डिजिटल फीचर्स के तौर पर इस गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, केबिन एयर फिल्टर, एसी, क्लाइमेट कंट्रोल, नया स्टीयरिंग व्हील, जैसे फीचर दिए जा रहे है.
Maruti Suzuki EECO 2023 का इंजन
इंजन की बात करें तो नई 2023 Maruti EECO एमपीवी में आपको मौजूद मिल रहा है 1.2-लीटर का के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन, जो की 80.76 पीएस की पावर और 104.4 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने की सफल है.
इस गाड़ी के माइलेज की जानकारी भी आपको दे देते है. बता दें इसमें आपको 20.20 किमी प्रति लीटर का माइलेज मौजूद मिलेगा. वहीं S-CNG वेरियंट में आपको करीब 29 फीसदी से अधिक माइलेज प्रदान होगा.
Maruti Suzuki EECO 2023 की कीमत
इस MPV की शुरुआती कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब 5.25 लाख रुपये से लेकर 6.51 लाख रुपये तक.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें