Maruti Suzuki EVX Electric लंबी रेंज के साथ पावरफुल बैटरी में करेगी एंट्री, जानें डिटेल्स

Maruti Suzuki EVX : बहुत जल्द पेश होने जा रही है लंबी रेंज के साथ मारुति सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक कर जिसका नाम होगा Maruti Suzuki EVX

Maruti Suzuki EVX : पेट्रोल का दाम लगातार बढ़ता हुआ देख अब लोग ऑटो बाजार के अंदर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीद रहें है. ऐसे में अब मारुति ने बाजी मारकर अपनी लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है एक न्यू इलेक्ट्रिक कार. जिसका नाम है Maruti Suzuki EVX Electric Car

इस कार में अपको फर्राटेदार स्पीड और साथ ही तगड़ा बैटरी मिलने वाला है जो अपको ज्यादा रेंज देगा. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में अपको सभी डिजिटल और फुल्ली एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. साथ ही इसमें अपको क्या कुछ खास मिलने वाला है. आइए जानते है पूरी तरह से इसकी पूरी जानकारी विस्तार से.

Maruti Suzuki EVX Electric के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसमें अपको एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसमें अपको डिजिटल इंट्रूमेंट्स, डिजिटल क्लस्टर , डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, लो बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,एलइडी डिस्पले, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले,चाइल्ड लॉक, आदि जैसे कई फीचर्स दिए है.

Maruti Suzuki EVX Electric की बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली बैटरी की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से देते है.
इसमें अपको दो बैटरी वेरिएंट मौजूद मिलेंगे. पहला बैटरी आपको इसका 60 Kwh की लिथियम आयन बैटरी के साथ दिया जाने वाला है.दूसरा इस में अपको मिलेगा 50 Kwh का छोटा बैटरी पैक.

इसके अलावा इस कार में अपको दिया जाने वाला है तगड़ा धांसू वाला 7Kw का BLDC मोटर. इसके आलावा इस कार में आपको रेंज कम से कम 550 किलोमीटर की मिलने वाली है.

Maruti Suzuki EVX Electric की कीमत

आपको बता दें फिलहाल अभी मारुति सुजुकी द्वारा कीमतों को खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 22 लाख रुपये से शुरू है. यह कीमत इसकी शो रूम कीमत है. इसके अलावा इसपर आपको फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है.

Royal Enfield Shotgun केवल 10 हजार की पेमेंट देकर लाएं घर, जानें कैसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles