Home ऑटो Maruti Suzuki Alto Tour H1: मारूति की 1 लीटर पेट्रोल में 22km...

Maruti Suzuki Alto Tour H1: मारूति की 1 लीटर पेट्रोल में 22km चलने वाली कमर्शियल कार लॉन्च! जानें कीमत

Maruti Suzuki Alto Tour H1: मारूति ने अपनी कमर्शियल कार Alto Tour H1 को लॉन्च कर दिया है, चलिए बताते है आपको इस कार की फीचर्स कीमत के बारे में..

Maruti Suzuki Alto Tour H1: Maruti Suzuki ने अपनी नई कार Alto Tour H1 को भारत में पेश कर दिया है। बता दे कि मारूति की ये कार एक हैचबैक कार है और ये कंपनी ज्यादातर फीचर्स पर Alto K10 मॉडल के जैसी है। यह एक कमर्शिअल व्हीकल है। इसकी कीमत की बात करें तो ये 5 लाख रुपये से कम की शुरुआती कीमत में लॉन्च की गई है। आइए जानते हैं कार के फीचर्स के बारे में विस्तार से…

MG ZS Electric Car: Tata-Mahindra को छक्के छुड़ा रही कार, सिंगल चार्ज में चलती है 419 किलोमीटर

Maruti Suzuki Alto Tour H1 price

Maruti Suzuki Alto Tour H1 की कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी ने 4.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है और अगर इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 5.70 लाख रुपये के लगभग है। बता दें कि ये कार की एक्स-शोरूम कीमत है। मारुति के इस लेटेस्ट मॉडल के कलर ऑप्शन की बात करें तो मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट जैसे आकर्षक रंगों में पेश किया है।

Maruti Suzuki Alto Tour H1 features

सबसे पहली बात मारूति की ये कार पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है। जबकि इसका सीएनजी वेरिएंट 34.4 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देता है। चलिए बताते है इसके इंजन के बारे 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलता है।

Maruti Suzuki Alto Tour H1 अन्य फीचर्स

मारुति सूजुकी कार का इंजन 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स से जुड़ा है। साथ ही पेट्रोल इंजन 66 बीएचपी की पावर और 89Nm टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है । सीएनजी इंजन 56 बीएचपी पावर और 82Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो डुअल एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट, फोर्स लिमिटर इसमें शामिल किए गए है।

(तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।)

Exit mobile version