Maruti ने कर दिया कमाल, ले आई Mini Scorpio; एक झलक देख दीवाने हुए लोग

नई Hustler में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। ये कार पहाड़ों और कच्चे रास्तों पर जबरदस्त परफॉमेंस देगी।

Maruti Suzuki Mini SUV: मारुति सुजुकी इंडिया में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी में से एक है। अब कंपनी ने एसयूवी के दीवानों को खुश किया है। कंपनी Scorpio जैसी दिखने वाली अपनी नई कार लेकर आया है। लेकिन इसकी कीमत सात से आठ लाख रुपये होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि इस नई कार का नाम Hustler है और इसे इस साल के एंड तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

Hustler इस महीने होगी लॉन्च

बीते दिनों Hustler को इंडिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह एक 5 डोर कार होगी, जिसें न्यू जनरेशन लुक्स और फीचर्स दिए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस नई कस की लम्बाई 3395mm, चौड़ाई 1475mm तक हो सकती है, जिससे ये बिलकुल किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की लुक देगी।

ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार

Hustler का इंजन और पावर 

जानकारी के अनुसार नई Hustler में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। ये कार पहाड़ों और कच्चे रास्तों पर जबरदस्त परफॉमेंस देगी। कार हाई माइलेज के लिए 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क ऑफर करता है।

कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स

यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जिसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं। ये कार एडवांस ड्राइवर असिस्टम सिस्टम के साथ आएगी। इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में सेफ्टी के लिए पंच में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयर बैग्स और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 366 L का बूट स्पेस दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles