Maruti Suzuki SWift ने किया स्पोर्ट लुक में धमाका, जानें तूफानी फीचर्स और बिंदास इंजन

Maruti : मारुति सुजुकी की गाड़ियां आजकल ऑटो सेक्टर में धमाल करती हुई दिख रही है

Maruti : मारुति सुजुकी की गाड़ियां आजकल ऑटो सेक्टर में धमाल करती हुई दिख रही है. ऐसे में मारुति की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और बिक्री के मामले में सबसे उछाल करने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट Maruti Suzuki Swift ने बड़ा ऐलान कर डाला है.

बता दें अब आपको एकदम न्यू लुक के साथ स्पोर्ट्स लुक में मिलने वाली है नई Maruti Suzuki SWift Sports 2023 इसका लुक इतना स्पोर्ट्स वाला दिया गया है जो लोगों का आकर्षित का केंद्र बन रहा है. बता दें इसमें मिलने वाले फीचर्स आपको एकदम लेट्स और न्यू मिलेंगे. बाकी की जानकारी इस गाड़ी की आइए नीचे जानते है.

Maruti Suzuki SWift Sports 2023 का इंजन

इंजन की अगर बात की जाए तो इसमें आपको यानि Maruti Suzuki SWift स्पोर्ट में आपको दिया जा रहा है एक 1.4L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से साथ जोड़ा गया है. बता दें इस इंजन 128 बीएचपी की पावर और 235 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.

Maruti Suzuki SWift Sports 2023 के फीचर्स

फीचर्स की अगर बात की जाये तो Maruti Suzuki SWift स्पोर्ट में आपको सभी न्यू और लेटेस्ट फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको मिलता है स्पोर्टी बंपर, 17 इंच के अलॉय व्हील, ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, साइड स्कर्ट, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे तमाम फीचर्स इसमें लैस है.

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles