Home ऑटो नई सुंदर लुक वाली Maruti Suzuki Wagon R ने किया लड़कियों को...

नई सुंदर लुक वाली Maruti Suzuki Wagon R ने किया लड़कियों को अपना दीवाना, इंजन देख मचा गर्दा

Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी की गाड़ियां कई सालों से ऑटो सेक्टर में गज़ब के मॉडल लॉन्च करती आ रही हैं.

Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी की गाड़ियां कई सालों से ऑटो सेक्टर में गज़ब के मॉडल लॉन्च करती आ रही हैं. वहीं अगर मारुति के एक मॉडल यानी कि मारुति सुजुकी वैगनआर की बात करी जाए तो, मारुति सुजुकी वैगनआर एक ऐसी गाड़ी है जो हर मिडल क्लास फैमिली लेना चाहती है. इस गाड़ी में ना केवल आरामदायक सीट मिलती हैं बल्कि इसमें मिलने वाला माइलेज भी काफी अच्छा रिस्पांस करता है.

मिडिल क्लास फैमिली को खुश रखने के लिए और उनकी डिमांड को समझते हुए अब मारुति सुजुकी ने अपनी वैगनआर को नया लग्जरियस लुक देने का काम क्या है. यानि अब आपको मिलने वाली है Maruti Suzuki Wagon R New Variant जिसका लुक सभी गाड़ियों से हटके और इसके फीचर्स सबसे टॉप के होंगे. वहीं इसमें अब मिलने वाला इंजन भी फर्राटे भरने को सड़कों पर तैयार है.

Maruti Suzuki Wagon R New Variant के सभी लेटेस्ट फीचर्स

इसमें आपको मिलने वाले है सभी लेटेस्ट फीचर्स. आपको इसमें म्यूजिक सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की (7-इंच) का होगा, एयर बैग, सीट बेल्ट अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी फीचर्स मिलने वाले है.

Maruti Suzuki Wagon R New Variant का इंजन

मारुति वैगनआर में अब आपको मिलेगा दो इंजन जो की बहुत्भी तगड़े होंगे. यह दो इंजन ऑप्शन के साथ आपको मौजूद मिलेगी. पहला इंजन इस गाड़ी का 1 लीटर पेट्रोल इंजन होगा और दूसरा इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है. यह गाड़ी ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन पर आयेगी.

Maruti Suzuki Wagon R New Variant की कीमत

इसकी कीमत आपको ऑटो सेक्टर के फोर व्हीलर सेगमेंट में पढ़ने वाली है शुरुआती कीमत 5.51 लाख रुपये से 7.30 लाख रुपये तक के बेच. जो को एक्स शोरूम प्राइस है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version