Home ऑटो अद्भुत आकर्षित फीचर्स के साथ Maruti Suzuki WagonR की दस्तक, जानिएं कीमत...

अद्भुत आकर्षित फीचर्स के साथ Maruti Suzuki WagonR की दस्तक, जानिएं कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki WagonR : भारतीय ऑटो बाजार में मारुति की गाड़ियां आज से नहीं बल्कि कई सालों से राज करती आ रही हैं, ऐसे में अब मारुति सुजुकी वेगनर मॉडल को नए अवतार में पेश कर सभी के होश उड़ा दिए हैं मारुति ने.

Maruti Suzuki WagonR : भारतीय ऑटो बाजार में मारुति की गाड़ियां आज से नहीं बल्कि कई सालों से राज करती हैं. यह उन दिनों से राज करती हैं जब केवल और केवल मारुति की ही गाड़ियां हर किसी के घर में पाई जाती थी. लेकिन मौजूदा समय की बात करें तो आज का टाइम एक ऐसी समय है, जहां हर एक कार निर्माता कंपनी अपनी धाक जमाने ऑटो बाजार में अच्छी और न्यू कार लॉन्च कर रही है. जो लोगों के दिलों पर जादू करती हुई दिख रही है. लेकिन इसके बावजूद भी मारुति की गाड़ियों के हर एक मॉडल की डिमांड काम नहीं हुई है. लगातार मारुति सुजुकी द्वारा ऐसे मॉडल लॉन्च होते हैं जो ग्राहकों को दीवाना कर देते हैं.

जहां एक ओर टाटा से लेकर महिंद्रा तक अपनी नई-नई एसयूवी लॉन्च कर पेश कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ मारुति सुजुकी अपने मौजूदा मॉडल को अपडेट शानदार लुक और डिजाइन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. इसी बीच अब मारुति सुजुकी द्वारा पूरे नए अवतार में लॉन्च की गई है मारुति सुजुकी वेगनर. इसका न्यू लुक सभी को काफी पसंद आ रहा है.

वहीं इस नई वेगनर के अंदर दिए जा रहे है फीचर्स और फंक्शन सबके दिलों पर छा रहे है. इसके अलावा इसका तगड़ा इंजन सभी के छक्के छुड़ाने वाला है. कीमत के मामले में भी इसके दाम ज्यादा नहीं है. तो आइए जान लीजिए इस गाड़ी की पूरी खासियत.

शानदार और बिंदास फीचर्स

यह एक ऐसी गाड़ी है जिसमें आप अपनी पूरी फैमिली के साथ आसानी से कही लंबे टूर पर जा सकते है. इसका माइलेज भी एकदम शानदार दिया गया है. बात अगर इसके अंदर मिलने वाली शानदार बिंदास फीचर्स की करें तो. आपको इसमें एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर मिलेंगे. इसके अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, दो एयरबैग, ईबीडी, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड, पार्किंग सेंसर , चाइल्ड लॉक ,लो फ्यूल इंडिकेटर, ड्राइवर सीट बेल्ट, स्टीयरिंग लॉक, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन इंमोबिलाइजर आदि जैसे सभी फीचर्स इसके अंदर मौजूद है.

तगड़ा धांसू सॉलिड इंजन

Maruti Wagon R के इस नए वाले मॉडल में आपको एकदम तगड़ा और धांसू इंजन दिया जा रहा है. इस नए मॉडल के अंदर आपको दो इंजन ऑप्‍शन दिए जा रहे हैं. इसमें पहला ऑप्शन आपको 1.0 लीटर के इंजन का मिलेगा. दूसरा इंजन इसका आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. साथ ही इसके अलावा इसमें अपको सीएनजी वेरिएंट में भी मिल जाएगा. माइलेज के मामले में ये कार आपको पेट्रोल पर 27 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाले है और सीएनजी पर यह गाड़ी आपको 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देगी.

कीमत जानिए

नई Maruti Suzuki WagonR की कीमत की डिटेल्स दे तो बता दें, इसको आप ऑटो बाजार के अंदर बेस वेरिएंट को 5.54 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से ले सकते है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसका टॉप वर्जन आप 7.42 लाख रुपये में ले सकते है. जो इसकी शो रूम प्राइज है.

https://vidhannews.in/auto/maruti-suzuki-baleno-introduced-with-amazing-looks-top-features-cool-engine-18-10-2023-74372.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

Exit mobile version