दीवाली से पहले Maruti ने दिया तोहफा, आएगी 30kmpl की माइलेज देने वाली ये धाकड़ नई कार

Maruti Swift कंपनी की पांच सीटर हाई सेल कार है, इसमें सड़क पर हाई स्पीड के लिए 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

Maruti Swift CNG: इंडिया में सस्ती गाड़ियां बेचने में मारुति सुजुकी का डंका है, अब कंपनी अपनी नई सीएनजी कार लेकर आ रही है, जिसमें हाई पावर इंजन और सभी एडवांस फीचर्स मिलेंगे। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपनी Maruti Swift का नया अपडेट वर्जन पेश किया था। अब इस दीवाले पर कंपनी इसके अपडेटेड वर्जन का सीएनजी वर्जन लॉन्च करेगी।

Maruti Swift CNG का इंजन और पावर 

इस नए मॉडल में एलईडी लाइट मिलेंगे। यह कर 1.2-लीटर इंजन के साथ आएगी। बता दें कंपनी ने कंपनी ने हाल ही में अपना नया Z सीरीज इंजन लॉन्च किया, जिसमें तेज रफ्तार के लिए तीन-सिलेंडर इंजन दिया गया है। कार के पेट्रोल मॉडल पर 25.75 kmpl तक की माइलेज मिलती है। बताया जा रहा है कि इसके सीएनजी मॉडल पर करीब 30km/kg की माइलेज आसानी से निकल जाएगी।

Maruti Swift CNG की कीमत 

Maruti Swift कंपनी की पांच सीटर हाई सेल कार है, इसमें सड़क पर हाई स्पीड के लिए 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये कार छह एयरबैग के साथ आती है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने अपनी सीएनजी कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि कार शुरुआती कीमत 7.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन

Maruti Swift  CNG का स्पेसिफिकेशन

बता दें अभी बाजार में Maruti Swift पेट्रोल का बेस मॉडल 6.49 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। नई स्विफ्ट CNG के डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होंगे। इस कार में राइडर की सेफ्टी के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट समेत कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles