
Maruti Wagon R : इन दिनों नई और पुरानी सभी गाड़ियां काफी तेजी से डिमांड में है. ऐसे में चाहे नई शो रूम पर मिल रही गाड़ी हो या फिर यूज्ड मॉडल हर एक गाड़ियों की बिक्री जमकर हो रही है. ऐसे में अगर आप भी लेने की सोच रहे है कोई अच्छी कंडीशन वाली सस्ते में मिल जाने वाली गाड़ी तो आप एकदम सही खबर पर आए है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सेकंड हैंड यूज्ड मॉडल की जानकारी देंगे, जो आपको बजट के साथ में मिल जायेंगे. वैसे तो कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट जैसे की olx, carwale, cardekho और spinny आदि जैसी वेबसाइट मौजूद है जहां आपको सेकंड हैंड गाड़ियां अच्छी कंडीशन में मिल जायेगी.
Maruti Wagon R
सबसे पहला ऑफर सेकंड हैंड गाड़ियों का मिल रहा है CarDekho आनलाइन वेबसाइट पर. यहां आपको Maruti Suzuki Wagon R मॉडल मिलेगा जो कि
2010 मॉडल है. कार की कंडीशन एकदम न्यू जैसी है. बिना किसी डेंट और किसी स्क्रैच के यह कार मिल रही है. गाड़ी केवल 73000 हजार किमी तक ही चली हुई दी जा रही है. इसका इंजन आपको पेट्रोल वर्जन में मैनुअल ट्रांसमिशन वाला मिलेगा. इसकी कीमत लिस्ट की गई है यहां 72 हजार रुपए.
Tata NEXON
इसके अलावा टाटा की Tata Nexon का सेकंड हैंड मॉडल आपको इसी ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट मिल जाएगा. यहां आपको इसका 2019 मॉडल Tata NEXON का मिलने वाला है. यह कार अभी तक मात्र 16212 किलोमीटर तक का सफर तय कर चुकी है. कार अपको नोएडा सेक्टर-18 में मिलने वाली है. जिसमे आपको 1198 cc का जबरदस्त और दमदार इंजन मिलेगा. यहां इसकी कीमत आपको 8.34 लाख रुपये मिलेगी.
Renault Kwid
अगला मॉडल आपको रेनॉल्ट की Renault Kwid का 2015 वाला मॉडल मिलेगा. यह गाड़ी आपको पेट्रोल वाली मिलेगी, जो अब तक केवल 55261 किलोमीटर चल चुकी है. कीमत इसकी रखी है यहां मात्र 2.6 लाख रुपये.
Tvs Jupiter VS Honda Activa की तगड़ी टक्कर, कौनसी है बेहतर, जानें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे