Home ऑटो Maruti WagonR CNG के बस 1 लाख में बनें मालिक, जानिएं कैसे

Maruti WagonR CNG के बस 1 लाख में बनें मालिक, जानिएं कैसे

Maruti WagonR CNG: सीएनजी गाड़ियां इन दिनों काफी डिमांड में है. लोग अब पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियां छोड़कर सीएनजी गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे है. तो इस बीच मारुति की सीएनजी गाड़ियां लोगों के दिमाग में काफी बसी है.

बता दें अगर आप भी मारुति की Maruti WagonR CNG को लेने की प्लानिंग में है, तो आप बस इसके मालिक एक लाख रुपए में बन सकते है. मारुति की मारुति WagnoR एक ऐसी गाड़ी है जो अपको सिटी के लोगों के पास से लेकर गांव के लोगों के पास तक मिलेगी. इसका Maylage एकदम जबरदस्त और शानदार रहता है. वहीं इसमें अपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एक से अधिक एक बेहतरीन मिलेंगे. चलिए जान लीजिए इस गाड़ी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Maruti WagonR CNG Price

कीमत की जानकारी सबसे पहले देते है. अगर आप Maruti WagonR CNG गाड़ी को लेनें की प्लानिंग में है तो आप इस गाड़ी को शो रूम से 6.4 लाख रुपए से लेकर 7.71 लाख तक की कीमत के साथ खरीद सकते है. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. वहीं अगर आपके पास इतना बजट नहीं तो आप इसका यूज्ड मॉडल भी ले सकते है. तो आप सेकंड हैंड मॉडल के ऑफर भी जान लीजिए.

Used Model Offer

ऑफर के जरिए आप मारुति की Maruti WagonR CNG वाला मॉडल काफी सस्ते में खरीद सकते है. पहला मॉडल अपको लिस्ट मिलेगा ऑनलाइन वेबसाइट OLX पर, यहां अपको यह मॉडल 2015 मॉडल लिस्ट मिलेगा बिक्री के लिए. जिसकी कीमत केवल 1 लाख रखी है. इसके अलावा एक और मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट है. जो कि 2016 मॉडल है. यह अपको यहां मिलेगी 1.5 लाख रुपए की कीमत के साथ. यह मॉडल भी अपको ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर लिस्ट मिलेगी बिक्री के लिए. तो आप अपने अनुसार ऑफर का लाभ उठा सकते है.

Hyundai Grand 18.9kmpl के मायलेज संग खरीदें, जानें खास फीचर्स और कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version