![Maruti WagonR CNG](https://vidhannews.in/wp-content/uploads/2024/03/Maruti-WagonR-CNG.jpg)
Maruti WagnoR CNG: सभी लोग आजकल अपने पास गाड़ी रखना पसंद कर रहे है. लेकिन ऐसे में बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम को देख हर कोई हैरान और परेशान है. लेकिन अब लोग पेट्रोल और डीजल की गड़िया छोड़कर सीएनजी के वाहनो को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है. इसी सबको देख अब ज़्यादातर गाड़ियां भारतीय बाजार के फो रव्हीलर सेक्शन में सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक गाड़ियों के तौर पर पेश हो रही है.
इसी कड़ी के अंदर सीएनजी वेरिएंट में मारुति की एक गाड़ी अपको मिल रही है एक शानदार ऑफर के साथ. यह गाड़ी कोई और नहीं बल्कि मारुति की Maruti Suzuki CNG मॉडल है. जो अपको बहुत ही कम कीमत के साथ मिल जाएगी. चलिए जानते है कम कीमत पर मिल रहे ऑफर की जानकारी.
Second Hand Maruti Suzuki CNG Best Offers Details
Maruti Wagon R CNG की कीमत की जानकारी सबसे पहले अपको बता देते है. अगर बात करें इसकी शो रूम प्राइस की तो अपको यह गाड़ी इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर 6.4 लाख रुपए से शुरू मिलेगी. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत अपको 7.7 लाख रुपए पढ़ती है. वहीं अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप इसके यूज्ड मॉडल भी खरीद सकते है, वो भी काफी सस्ते में.
अगर आप इसका यूज्ड मॉडल अच्छी कंडीशन में लेने की सोच रहे है तो अपको इसका एक सेकंड हैंड मॉडल मात्र 1 लाख रुपए में मिल रहा है. जो लिस्ट किया है बिक्री के लिए ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर. यह मॉडल 2010 मॉडल है. इसके अलावा ड्रूम ऑनलाइन वेबसाइट पर भी एक मॉडल लिस्ट किया गया है जो कि 2012 मॉडल है. यह मॉडल अच्छी कंडीशन में पेश है. जो अब तक कुल 50 हजार किलोमीटर तक चला हुआ है. इसकी कीमत केवल और केवल 1.5 लाख रुपए पड़ेगी. तो बिना देरी के ऑफर का लाभ उठाएं, जल्दी करें.
कुल 7,142 की EMI के साथ TVS Raider खरीदें, जानें पूरे फाइनेंस प्लान
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे