
Maruti WagonR : ऑटो सेक्टर में मारुति की गाड़ियां आज से नहीं बल्कि कई सालों से हर एक मिडिल क्लास फैमिली से लेकर हाई क्लास फैमिली तक के दिलों पर अपनी जगह बनाई हुई है. ऐसे में जहां एक तरफ टेक्नोलॉजी खूब आगे बढ़ रही है, नई-नई एसयूवी गाड़ियां पेश हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ नई गाड़ियां पेश करते हुए मारुति सुजुकी अपने पुराने मॉडल को भी आधुनिक फीचर्स और नए अपडेट के साथ पेश कर रहा है. इसी कड़ी के अंदर मारुति सुजुकी द्वारा लिया गया है एक बड़ा फैसला.
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे अब आपको एकदम नए अवतार में अपडेट फीचर और इंजन के साथ मिलेगी नई मारुति वैगन आर. इसमें आपको पहले के मुकाबले में कई ज्यादा आधुनिक लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है. इसके अलावा इसके इंजन को पहले से ज्यादा और भी बेहतर और शक्तिशाली बनाया गया है. तो अगर आप ही मारुति की मारुति वैगन आर लेने का विचार कर रहे हैं. तो जान लीजिए नई अपडेट और साथ ही नई कीमत भी.
मारुति वैगनआर अपडेट
सबसे पहले इसके अंदर प्रदान होने वाली माइलेज की जानकारी आपको दे देते हैं. अब आपको मारुति के इस मॉडल में 34km तक का माइलेज मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं लुक वाइस इसका लुक एकसम रापचिक और धांसू लुक दिया गया है, जो Creta तक को मात देने में कायम है. सभी लेटेस्ट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर आपको दिए जा रहे है. डिजिटल के तौर पर इसमें आपको न्यू डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कंसोल, लो फ्यूल इंडिकेटर, ड्राइवर सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, चाइल्ड लॉक, इमरजेंसी ब्रेक, क्लाइमेट चेंज कंट्रोल, एसी, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स दिए जा रहे है.
मारुति वैगनआर की कीमत
मारुति की इस गाड़ी की अगर कीमत बताए तो आपको बता दें, नई मारुति वैगन आर की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये तक के बीच में है, जो इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत है.
मारुति वैगन आर इंजन
Maruti Suzuki WaonR के अगर इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको तगड़ा वाला पॉवरफुल इंजन दिया जा रहा है. इसका इंजन आपको मिलेगा एक 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और एक 1.2-लीटर इंजन मिलने वाला है. इसके अलावा साथ ही इसमें आपको 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी फिटेड S-CNG कीट भी दी जा रही है.
https://vidhannews.in/auto/hyundai-casper-created-stir-in-auto-sector-powerful-engine-12-10-2023-73651.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे