Maruti : मारुति एक ऐसी कार ब्रांड है जो हर मिडिल क्लास फैमिली के दिलों पर छाई हुई है. ऐसे में जहां एक ओर नई गाड़ियां लॉन्च हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर मारुति भी इन सभी कार को पीछे करते दिख रही है.
अगर आप कोई नई गाड़ी लेने की प्लान कर रहे है तो अब मारुति की नई गाड़ी सीएनजी वेरिएंट में आ चुकी है जिसका नाम है New Maruti Brezza CNG इसमें आपको काफी लंबी रेंज मिलने वाली है. साथ ही साथ इस गाड़ी की खूबियां क्या कुछ होने वाली है आइए जानते है पूरे विस्तार से.
New Maruti Brezza CNG SUV 2023 के फीचर्स जानें
अगर Maruti Brezza CNG SUV में मिलने वाले सभी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सभी फीचर्स एक से बढ़कर एक धांसू और बिंदास मिलेंगे. इसमें आपको दिया जा रहा है ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज , इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा क्रूज कंट्रोल, साउंड सिस्टम, टच स्क्रीन सिस्टम, सीएनजी ड्राइव मोड आदि जैसे सभी फीचर्स इसके अंदर आपको मिलेंगे.
New Maruti Brezza CNG SUV 2023 के सेफ्टी फीचर्स जानें
Maruti Brezza CNG SUV के सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स इसमें मौजूद है. आपको इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स इसमें आपको मौजूद मिलेंगे.
New Maruti Brezza CNG SUV 2023 का इंजन जानें
Maruti Brezza CNG SUV के अंदर आपको तगड़ा इंजन मिलने वाला है. इसमें आपको 1.5L डुअल जेट और डुअल VVT इंजन मिलने वाला है, जिसमें आपको अधिकतम 64.6kW @ 5500 rpm का पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क @ 4200 rpm जेनरेट होगा.
New Maruti Brezza CNG SUV 2023 की कीमत
Maruti Brezza LXi S-CNG की कीमत बाजार के अंदर पढ़ने वाली है करीब 9.14 लाख रुपये तक.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें