
Mercedes-Benz E-Class: मर्सिडिज की गाड़ियों के सब दीवाने हैं, कंपनी अपनी गाड़ियों में लग्जरी फीचर्स और हाई क्लास लुक देता है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा, रानी मुखर्जी समेत कई एक्ट्रेस के पास Mercedes-Benz की स्मार्ट कार E-Class है. ये इलेक्ट्रिक कार है, जिसे हाल ही में टीवी सीरियल की एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी खरीदा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी परफॉमेंस और लुक्स पर चर्चा हो रही है।
250 kmph की टॉप स्पीड और हाई पावर इंजन ऑप्शन
Mercedes-Benz E-Class फैमिली के लिए 540 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें ज्यादा सामान लेकर लॉन्ग रूट पर आसानी से सफर कर सकते हैं। यह कार 1991 cc और 2925 cc दो दमदार इंजन ऑप्शन में आती है। बता दें सौम्या मशहुर सीरियल Bhabi Ji Ghar Par Hai! में अनिता भाभी का रोल कर चुकी हैं। इस कार में सड़क पर 250 kmph की टॉप स्पीड आसानी से निकल जाती है
कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Mercedes-Benz E-Class में हाई पिकअप के लिए 281.61 Bhp की हाई पावर मिलती है। कार का बेस मॉडल 94.03 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। जबकि इतने में तो हम मारुति सुजुकी की दस Baleno खरीद सकते हैं। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री व्यू कैमरा सिस्टम और चार कलर ऑप्शन आते हैं। यह हाई एंड कार है, जिसमें बेहद स्टाइलिश ग्रिल मिलती है। कार में बड़ी हेडलाइट दी गई है। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, रियर एसी वेंट मिलते हैं।
Mercedes-Benz E-Class में आते हैं ये फीचर्स
छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
यह कार सड़क पर 16.1 kmpl की हाई माइलेज देती है।
कार महज 7 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेती है।
कार में एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर।
मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और एलईडी हेडलैंप मिलते हैं।
ये भी पढ़े- Maruti Alto K10: गर्दा उड़ाने नए अवतार में पेश हुई मारुति ऑल्टो के 10, जानें कीमत और फीचर्स यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।