Mercedes G 580 will launch soon: मर्सिडिज नाम ही काफी है, कंपनी की हर कार अपने अलग फीचर्स और लुक्स के लिए जानी जाती है। कंपनी की हाई क्लास गाड़ियों में जबरदस्त कम्फर्ट लेवल और स्पीड मिलती है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी नई कार Mercedes G 580 जल्द ही पेश करने वाली है।
Mercedes G 580 की ये है लॉन्च डेट
जानकारी के अनुसार Mercedes G 580 को भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। ये पूरी रह इलेक्ट्रिक कार होगी और महज 30 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक SUV में चार इलेक्ट्रिक मोटर देखने के लिए मिलेगा। हर इलेक्ट्रिक मोटर 579 bhp की पावर और 1,164 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी।
Mercedes G 580 एक बार फूल चार्ज होने पर चलेगी 470 किलोमीटर
Mercedes की इस कार में कंपनी 116 kWh का बैटरी पैक ऑफर करेगी। जो महत 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगा। इसमें गोल एलईडी हेडलाइट और सामने की तरफ डीआरएल यूनिट दी गई है, जिससे दिखने में ये बेहद जबरदस्त लगती है। ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 470 किलोमीटर तक चलेगी।
Mercedes G 580 की कीमत कितनी?
Mercedes G 580: में ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स का ऑप्शन मिलेगा। इस कार में लैडर-फ्रेम चेसिस दी गई है, जो ब्लैक फिनिशिंग के साथ आएगी। इस गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग और मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल दिए गए हैं। कार में 12.3 इंच की स्क्रीन पर MBUX सिस्टम दिया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये कार 3 करोड़ रुपये की हो सकती है।
ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर
ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…