सस्ती SUV चाहिए? ये 2 ऑप्शन हैं मिडिल क्लास के लिए बेस्ट, जानें डिटेल

Kia Seltos नए जमाने की हाई एंड कार है, जिसमें 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये कार शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।

Suv cars under 10 lakh:बाजार में हमेशा सस्ती एसयूवी ज्यादा बिकती हैं। लोगों को कम पैसे में एडवांस फीचर्स वाली गाड़ियां चाहिए। ऐसी ही दो गाड़ियां हैं MG Astor और kia Seltos. दोनों हाई एंड गाड़ियां हैं, जो कम कीमत पर आती हैं। आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

MG Astor का इंजन पावर 

MG Astor की बात करें तो ये हाई क्लास कार है। इसमें पैरोनमिक सनरूफ और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले आता है। इस न्यू जनरेशन कार में 1349 cc से लेकर 1498 cc तक अलग-अलग इंजन ऑप्शन आता है। कार में दो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। इस कार में ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और छह एयरबैग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

MG Astor का बूट स्पेस

MG Astor में पांच ट्रिम आते हैं, इसमें हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कार का बेस मॉडल 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 488 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। ये कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है,जो पूरी फैमिली की सेफ्टी बढ़ाता है।

Kia Seltos की कीमत 

Kia Seltos नए जमाने की हाई एंड कार है, जिसमें 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये कार शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार का टॉप मॉडल 25.46 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

Kia Seltos का इंजन पावर

कार में तीन धाकड़ इंजन पावर 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc मिलते हैं। इस कार में डिजिटल कलस्टर और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन आता है। कार में 17 इंच के अलॉय व्हील और सात वेरिएंट अवेलेबल हैं। Kia Seltos में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 11 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार अलग-अलग वेरिएंट में मैक्सिमम 20.7 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है।

ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles