MG Cyberster: जल्द इंडिया में आएगी ये स्पोर्ट्स कार, एक झलक ने यंगस्टर्स को बनया दीवाना

MG Cyberster में इस कार में 310 bhp की पावर मोटर है। जो इसे लॉन्ग ड्राइविंग रेंज देती है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने में 400 km तक चलेगी।

MG Cyberster: एमजी मोटर्स इंडिया में अपनी हाई क्लास गाड़ियों के लिए जाना जाता है। इंडिया में कंपनी कम पैसों में हाई स्टैंडर्ड धांसू गाड़ियां दे रही है। बाजार में जल्द ही कंपनी अपनी नई दमदार कार MG Cyberster पेश करने वाला है। जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी 2025 में लॉन्च करेगी। से पर्दा उठाया है। इसके अलावा कंपनी दो और नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। जिनमें लेटेस्ट डिजाइन से लेकर लंबी रेंज मिलेगी।

MG Cyberster का इंजन पावर कितना?

इस कार में 310 bhp की पावर मोटर है। जो इसे लॉन्ग ड्राइविंग रेंज देती है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने में 400 km तक चलेगी। कार की की लंबाई 4535mm, चौड़ाई 1913mm, ऊंचाई 1329mm है। बताया जा रहा है कि इसमें 61 kWh बैटरी पैक मिलेगा। जनवरी 2025 में दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इसे शोकेस किया जा सकता है।

MG Cyberster में दो ड्राइवर ऑप्शन 

इस कार में लेदर-क्लैड इंटीरियर दिया गया है। इसमें सिंगल-मोटर रियर व्हील ड्राइव (RWD) लेआउट और डुअल-मोटर ओल व्हील ड्राइव (AWD) दोनों का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 20-इंच के अट्रैक्टिव एलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसके रियर डेक ग्लॉस ब्लैक फिनिश में है और LED टेल लाइट्स हैं।

MG Cyberster में धाकड़ फीचर्स 

इसका व्हीलबेस 2690mm है। इसमें कन्वर्टिबल फैब्रिक रूफ और दो सीट मिलने का अनुमान है, जो इसका सबसे खास फीचर है। कार में कन्वर्टिबल फैब्रिक रूफ का फीचर मिलेगा कार में अग्रेसिव फ्रंट, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और चौड़े रियर हंच दिए हैं। यह एक स्पोर्ट्स कार है। इसमें स्टाइलिश लाइट और डिजाइनर बंपर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles