Home ऑटो दिवाली पर दबाकर हो रही इस कार की बुकिंग, लुक्स और माइलेज...

दिवाली पर दबाकर हो रही इस कार की बुकिंग, लुक्स और माइलेज में है बेस्ट

MG Windor EV टाट की ईवी गाड़ियों से मुकाबला करती है।इसकी सीटें बेहद आरामदायक सीट हैं, जिन पर बैठकर सोफा जैसा फील आता है।

MG Windsor EV:लोगों को ऐसी कार चाहिए जो कम से कम खर्च पर चले, जिसकी कीमत कम हो और उसमें हाई क्लास फीचर्स हों। बाजार में ऐसी ही एक कार है MG Windsor EV.इस कार की 3 अक्टूबर को अकेले एक दिन में ही कुल करीब 15176 बुकिंग की गई है। कार में हाई टेक फीचर्स हैं। आप इसकी बैटरी को किराए पर ले सकते हैं, जिससे इसकी कीमत कम पड़ती है।

MG Windsor EV कीमत बेहद कम

MG Windor EV की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इस दमदार कार में 135 डिग्री वाली रिक्लाइन सीटें (Aero-Lounge seats) दी गई हैं। ये कार हाई पावर के लिए 38kWh LFP बैटरी पैक के साथ आती है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 331 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। यह कार 136hp की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

MG Windsor EV के फीचर्स 

MG Windor EV टाट की ईवी गाड़ियों से मुकाबला करती है।इसकी सीटें बेहद आरामदायक सीट हैं, जिन पर बैठकर सोफा जैसा फील आता है। काई कम्फर्ट ये कार 15.6 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। कार में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मिलते हैं। ये कार तेज रफ्तार के साथ डुअल कलर ऑप्शन में आती है।

MG Windsor EV का स्पेसिफिकेशन

MG Windor EV सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई विंडसर ईवी में 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, इसके साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम +EBD, हिल-होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। DC फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 30% से 100% तक चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें: 32 की माइलेज, 135kmph की टॉप स्पीड, Hero की इस बाइक की कीमत बस इतनी सी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version