National Lok Adalat: सडक चलते जानबूझकर या अनजाने में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर हुए चालान भुगतने की पड़ते हैं। आजकल तो ऑन लाइन चालान का सिस्टम है, जिससे वाहन चलाते लालबत्ती जंप करने, तेज स्पीड में वाहन चलाने या अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपके मोबाइल पर चालान आ जाता है। कई बार हम व्यस्त रहने या लापरवाही बरतने पर ऐसे चालान नहीं भरते।
National Lok Adalat कब लगेगी
यहां बता दें कि बिना चालान दिए आपके गाड़ी आप किसी अन्य के नाम नहीं कर सकते, जरूरत पड़ने पर उसे बेच नहीं सकते और कई बार ज्यादा टाइम बीतने पर आपको इंश्योरेंस लेने में भी दिक्कत हो सकती है या फिर आपको लाइसेंस तक रद्द हो सकता है। अब आपको बता दें कि 14 सितंबर को देशभर में National Lok Adalat चल रही है।
National Lok Adalat के फायदे
इन लोक अदालत में आप भारी भरकम या छोटे मोटे दोनों तरह के ट्रैफिक चालान का निपटारा करवाया जा सकता है। इतना ही नहीं आप चालान माफ या इसका पैसा कम भी करवा सकते हैं। अगर आप ज्यादा दिन चालान नहीं भरते तो आपको कोर्ट जाना पड़ेगा या आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
National Lok Adalat कहां लगेगी
नियम है कि चालान नहीं भुगतने पर पुलिस कांस्टेबल चालान वसूलने के लिए आपके घर आ सकता है। इसके अलावा चालान देने से मना करने या चालान न भर पाने पर कोर्ट आपके खिलाफ समन जारी कर सकती है। इतना ही नहीं कोर्ट में पेश नहीं होने पर फिर चालान नहीं भरने पर आपको जेल भी हो सकती है। यह अदालत देशभर में आपके नजदीकी कोर्ट में लगती है। यहां जाकर आपको चालान भरना होगा। इसके लिए पहले टोकन लेना होगा।
ये भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios VS Maruti Swift: किसे लेने में आपके बचेंगे पैसे, किसमें हैं न्यू जनरेशन फीचर्स? जानें कंपैरिजन
ये भी पढ़ें: 5 डोर के बाद अब इलेक्ट्रिक में आएगी Thar, माइलेज और कीमत सुनकर आप हो जाएंगे खुश