Navratri Car Discounts: नवरात्रि में कई लोग नई चीज खरीदना पसंद करते हैं, कार भी इनमें से एक है। इसी को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने लोगों के लिए अपने शोरूमों के गेट खोल दिए हैं। Maruti, Tata, Honda और Hyundai अपनी गाड़ियों पर 50000 से लेकर 300000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही हैं। आइए आपको एक-एक कर बताते हैं कि किस कार पर कितनी छूअ मिल रही है।
Tata की गाडियों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट
जानकारी के अनुसार सबसे अधिक डिस्काउंट Tata Nexon और Tata Punch पर मिल रही है। कंपनी 31 अक्टूबर तक अपनी Nexon EV पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अन्य छूट शामिल हैं। यह गाड़ियों शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरूम तक में ऑफर की जाती है।
Honda Elevate पर 75000 रुपये का डिस्काउंट
इसके अलावा Honda Elevate पर 75,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस SUV की कीमत 11.69 लाख रुपये है। इसी तरह Volkswagen Taigun और Virtus पर बड़ा ऑफर मिल रहा है। कंपनी इन दोनों गाड़ियों पर 2.30 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। Maruti Suzuki Alto K10, S-Presso, Wagon R और Celerio पर 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Hyundai की इन गाड़ियों पर मिल रही छूट
Hyundai की बात करें तो इसकी Grand i10 Nios पर 48,000 रुपये का डिस्काउंट और i20 पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अपनी हाई क्लास TUCSON डीजल पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दी रही है। ये कार ऑटोमैटिक वर्जन में भी आती है। कार में डुअल इंटीरियर का ऑप्शन मिलता है।
ये भी पढ़ें: 16 कलर ऑप्शन, 52 की माइलेज, Suzuki के इस नए स्कूटर पर मरती हैं लड़कियां
ये भी पढ़ें: Citroen Basalt vs Tata Curvv: अब सेडान की जगह कार मार्केट में राज करेंगी ये कूपे कार, कीमत कम और फीचरों की भरमार