
Bajaj : अगर आप भी प्लान कर रहे है नई बाइक लेने की तो अब तूफानी फीचर्स के साथ दस्तक दे चुकी है एक शानदार लुक वाली बाइक. इस बाइक का लुक इतना अट्रैक्टिव है कि यह लुक युवा पीढ़ी के दिलों पर राज करता दिख रहा है. इस खबर में जिस बाइक की जानकारी हम आपको बता रहे है, वो बाइक किसी और बाइक कंपनी की नहीं बल्कि बजाज की है.
जी हां दोस्तों इस बार बजाज ने लॉन्च की है अपनी नई स्पोर्ट्स लुक वाली Bajaj Pulsar N250 New Bike इसका लुक काफी खतरनाक और किलर दिया जा रहा है, जिसको देख लोग मुड़ मुड़कर देखने पर मजबूर हो जाएंगे. आईए सिलसिलेवार तरीके से जानते है इस बाइक की फुल जानकारी.
Bajaj Pulsar N250 Features
सबसे पहले इसके अंदर मौजूदा दिए जा रहे है फीचर्स की जानकारी आपको देते है. इस Bajaj Pulsar N250 बाइक में आपको डिजिटल स्पीड मीटर, रियल टाइम माइलेज, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल कनेक्टिविट, Bluetooth Connectivity, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स इसमें आपको मिलने वाले है.
Bajaj Pulsar N250 Engine
इस बजाज की धांसू बाइक में आपको तगड़ा वाला दमदार 249.7 CC का इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 8750 आरपीएम पर 24 पीएस का पावर और 6500 आरपीएम पर 21mm टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं फ्यूल टैंक इस बाइक में आपको 14 लीटर की वाला दिया जा रहा है. इसमें आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
Bajaj Pulsar N250 Price
कीमत की पूरी जानकारी भी दे देते है. इस Bajaj Pulsar N250 की कीमत 1,50,432 है, यह कीमत इसकी एक्स शोरूम प्राइस है. वहीं रोड टैक्स के बाद इसकी कीमत ₹170695 हो जायेगी.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें