New Honda Amaze: होंडा की गाड़ियों की बाजार में हाई डिमांड रहती है। कंपनी की एक धाकड़ कार है, Honda Amaze. मिडिल क्लास की फेवरेट इस कार का नया वर्जन दिसंबर को लॉन्च होगा। कंपनी 4 दिसंबर को इसे लॉन्च करेगी। इससे पहले इसका डिजाइन लीक हुआ है, जो बेहद हाई क्लास और फ्यूचरिस्टिक लुक में है। आइए लॉन्च से पहले आपको नई होंडा के फीचर्स और कीमत के बारे मं बताते हैं।
5 स्पीड गियरबॉक्स और हाई पावर
New Honda Amaze बाजार में मारुति डिजायर से कम्पीट करेगी। बता दें डिजायर का नया मॉडल हाल ही में शोकेस किया गया है, जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होगी। नई मारुति डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जानकारी के अनुसार होंडा ने अपनी नई कार के पावर में कोई बदलाव नहीं किया है। कार में धाकड़ 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये कार 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगी। कार में अलॉय व्हील और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
छह एयरबैग और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज
Honda Amaze facelift की बात करें तो ये कार डुअल कलर ऑप्शन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी ऑफर की जाएगी। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट्स, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, सेंटर कंसोल में कप होल्डर्स, 12V पावर आउटलेट जैसे हाई क्लास फीचर्स मिलेंग। इसकें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है।
नई कार में मिलेगा सीएनजी वर्जन
कार में नया CNG पावरट्रेन मिलेगा, इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी आता है, जो हाई स्पीड जनरेट करता है। कार को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयर बैग्स, व्रेक असिस्ट और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ऑटो एसी और रियर सीट पर ज्यादा लेग स्पेस मिलता है, कार में बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 32 kmpl की माइलेज और धाकड़ लुक्स, Royal Enfield की ये बाइक है सबकी फेवरेट