
New Mahindra Bolero : महिंद्रा की गाड़ियां अपने आप में ही एक अलग ओहदा रखती है भारतीय ऑटो सेक्टर में, सबसे अधिक पसंद की जाने वाली महिंद्रा की गाड़ी यानि Mahindra Bolero अब सेल्स के मामले में अच्छी खासी कमाई करते हुए देखी जा रही है. इसी सब को ध्यान ने रख के अब महिंद्रा ने लॉन्च करदी है अपनी नई फुल अपडेट के साथ Mahindra Bolero New SUV 2023
इस नई महिंद्रा के मॉडल में आपको पहले के मुकाबले सब कुछ अपडेट और न्यू मिलने वाला है. एडवांस न्यू फीचर्स से लेकर दमदार नया तगड़ा इंजन. वहीं इसकी कीमत में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. तो आइए जानते है क्या कुछ इसमें अब आपको मिलेगा, साथ ही इसकी कीमत अब क्या रखी गई है.
Mahindra Bolero SUV All Update Features
सभी फीचर्स को और बेहतरीन कर के स्मार्ट और नई टेक्नोलॉजी पर दिया गया है. इसमें आपको ऑटो एसी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट चेंज, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर, सेफ्टी के लिए सीट बेल्ट अलर्ट, पावर विंडोज, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड लॉक, एबीएस और ईबीडी, नए एयरबैग और पार्किंग सेंसर कैमरा व्यू आदि जैसे सभी फीचर्स इसमें दनादन दिए जा रहे है.
Mahindra Bolero SUV Solid New Engine
इसका इंजन भी अपडेट कर पहले के मुकाबले और भी अधिक पॉवरफुल दिया गया है. इस नई Mahindra Bolero 2023 मॉडल में आपको नया इंजन 1.5 लीटर महिंद्रा mHawk इंजन दिया जा रहा है, जो 75 Bhp का पावर और 210 NM की टॉर्क पैदा करने में सक्षम रहने वाला है.
Mahindra Bolero Price
कीमत के मामले में इस नई Mahindra Bolero 2023 SUV की कीमत अलग अलग है, यानी बता दें इस नए मॉडल को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है जो की बी4, बी6 और बी6 ऑप्ट में मौजूद है. तीनों की कीमतें 14,000-16,000 रुपये तक पहले के मुकाबले बढ़ी हुई है. बाकी की अन्य पूरी जानकारी आप महिंद्रा Mahindra कार कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ले सकते है. साथ ही नजदीकी शो रूम पर जल्द भी आप महिंद्रा कार की अन्य डिटेल्स पता कर सकते है.
https://vidhannews.in/auto/hyundai-creta-car-hyundai-suv-car-suv-24-09-2023-70814.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे