New Maruti Alto K10 : मारुति की गाडियां आजकल सबके दिलों पर राज कर रही है. अगर आप भी कोई न्यू गाड़ी लेने की सोच है, तो अब मारुति पेश करने की पूरी तैयारी में है अपनी सबसे अधिक बिक्री करने वाली गाड़ी को रिलॉन्च.
सबसे पहले इसका नाम बता देते है. इसका नाम है New Maruti Alto K10 Maruti की मारुति ऑल्टो एक ऐसी गाड़ी है जो एकदम बजट में रहने वाली गाड़ियों में लिस्ट है. इसमें आपको फीचर भी एकदम धुआंधार और इंजन भी एकदम कड़क मिलता है. इसके अलावा इसके अंदर आपको और क्या खास मिलेगा न्यू ऑल्टो के अंदर चलिए जान लिजिए.
New Maruti Alto K10 Engine Details
सबसे पहले आपको इंजन की जानकारी दे देते है पूरे विस्तार से. इसके अंदर आपको 796 सीसी का इंजन दिया जा रहा है. इसके साथ ही अब इसमें आपको तीन सिलेंडर वाला 12 वोल्व का इंजन ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
इसके अलावा इसके अंदर आपको माइलेज की जानकारी भी दे देते है. इसके अंदर आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर का पेट्रोल पर माइलेज मिलेगा. इसके अलावा अगर सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 31 किलोमीटर प्रति केजी का माइलेज मिलेगा.
Price Details
कीमत की जानकारी भी जान लेते है. कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत आपको ₹4 लाख रुपए से शुरू हो कर ₹5 लाख रुपए तक पड़ेगी. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है, जो ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है, तो यह सुविधा भी आपको आराम से मिलेगी. वहीं अगर लॉन्च की बात करें तो न्यू मारुति ऑल्टो गाड़ी इसी साल लॉन्च होने की पूरी तैयारी जारी है. आधिकारिक तौर पर यह गाड़ी कब तक लॉन्च होने वाली है इसकी अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
Kawasaki Ninja 500 की जानें खूबियां, मिलने वाले है यह सभी खास फीचर
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइककरें GoogleNews , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें