New Ninja 400: नए अवतार में आई ये धांसू स्पोर्ट्स बाइक, पहले से भी ज्यादा है स्टाइलिस्ट, जानिए माइलेज और प्राइस

New Ninja 400: निंजा 400 2025 बाइक को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें मैटेलिक कार्बन ग्रे एक्स इनोबी और लाइम ग्रीन एक्स इनोबी जैसे दो कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। यह शानदार कलर बाइक को और ज्यादा स्पोर्टी और खूबसूरत बना देते हैं। इस बाइक के परफॉर्मेंस में भी बदलाव किया गया है।

New Ninja 400: आप अगर स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो कावासाकी की मशहूर निंजा 400 बाइक खरीद सकते हैं। इस दमदार बाइक का नया कलर और नए ग्राफिक्स युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है। इसके इंजन और फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन इसका लुक पहले से ज्यादा आकर्षक लग रहा है। तो आईए जानते हैं इस बाइक में क्या है खास…

जानिए क्या है इसमें खास? (New Ninja 400)

निंजा 400 2025 बाइक को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें मैटेलिक कार्बन ग्रे एक्स इनोबी और लाइम ग्रीन एक्स इनोबी जैसे दो कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। यह शानदार कलर बाइक को और ज्यादा स्पोर्टी और खूबसूरत बना देते हैं। इस बाइक के परफॉर्मेंस में भी बदलाव किया गया है।

बाइक का इंजन और परफॉर्मेंस

इस बाइक में वही पावरफुल 399 सीसी का पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो की 44.5bhp की पावर और 38Nm कट वर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही इस बाइक में आपको सिक्स स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।

इस शानदार बाइक का वजन 168 किलो है और इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो कि इस बाइक का परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों को बेहतरीन बनता है। इस बाइक में फ्रंट टेलीस्कोप फॉक्स और रियल में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बात अगर ब्रेकिंग सिस्टम की करें तो इसके आगे और पीछे सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसमें 17 इंच का एलॉय व्हील भी दिया गया है।

भारत में क्यों नहीं मिल रही है निंजा 400?

अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने निंजा 400 को भारत में बेचना शुरू किया था लेकिन कंपलीटली बिल्ट अप यूनिट के रूप में यह आई थी। यानी कि इसको बाहर से आयात किया जाता था यही वजह था कि इसकी कीमत ज्यादा थी जो आम ग्राहकों के लिए उसके लिए खड़ी कर रही थी।

अब भारत में इसे निंजा 500 से रिप्लेस करके निंजा 300 कर दिया गया है और इंडियन मार्केट में निंजा 300 मिल रही है जिसकी कीमत निंजा 500 और 400 के तुलना में बेहद कम है। जापान में यह बाइक बेहद मशहूर है और बड़े पैमाने पर लोग इसकी खरीदारी करते हैं।

Also Read:Flipkart Booking Bajaj Bike Process: फ्लिपकार्ट पर अब ऑनलाइन ऑडर करें Bajaj की बाइक, सर्विस शुरू होने से होगा ये फायदा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles