New Rajdoot Bike: एक ऐसी बाइक के बारे में आज इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है, जो 90 के दशक में सबसे फेमस बाइक रह चुकी है. उस समय इस बाइक की पॉपुलैरिटी इतनी थी कि हर कोई इसको लेने का विचार करता था. हम किसी और बाइक की नहीं बात कर रहे है राजदूत बाइक की. यह बाइक उस समय धाकड़ बाइक के रूप के जानी और पहचानी जाती है. हालांकि जैसे ही नई-नई बाइक आई इसका प्रोडक्शन बंद हो गया.
लेकिन अब यही बाइक New Rajdoot Bike (नए राजदूत मॉडल) के साथ बहुत जल्द भारतीय बाजारों में लॉन्च होने की पूरी तैयारी में है. बता दें इस शानदार राजदूत क्रूजर बाइक बाकी अन्य बाइक जैसे की रॉयल एनफील्ड को भी दमदार टक्कर देने वाली है.इसका लुक एकदम तगड़ा और बॉडी एकदम धांसू मिलने वाली है. आइए जानते है इस आने वाले New Rajdoot Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
New Rajdoot Bike Engine
सबसे पहले शुरू करते है इस आने वाली New Rajdoot Bike के जबरदस्त इंजन से. इसमें अपको दमदार वाला इंजन दिया जाने वाला है. जो ज्यादा से ज्यादा पॉवर और बेहतरीन पिक टॉक जनरेट करेगा.
New Rajdoot Bike All New Features
सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इस न्यू बाइक में अपको ब्रेकिंग सिस्टम डिस्क ब्रेक सिस्टम के तौर पर दिया है. इसके अलावा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर्स इसमें आपको मिलेंगे.
New Rajdoot Bike Expected Launch Date
न्यू आने वाली New Rajdoot Bike के अगर लॉन्च की बात करें तो यह बाइक 2025 तक लॉन्च करने की पूरी तैयारी चल रही है. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर कंपनी द्वारा यह घोषणा नहीं की गई है कि इसको कब तक लॉन्च किया जाएगा.
Royal Enfield Classic 350 आधुनिक फीचर्स के साथ बेस्ट इंजन परफॉर्मेंस में EBay से खरीदें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे